Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट बिंग में आया नया AI फीचर, यूजर्स लिखकर बना सकेंगे वीडियो 
माइक्रोसॉफ्ट बिंग में आया नया AI फीचर

माइक्रोसॉफ्ट बिंग में आया नया AI फीचर, यूजर्स लिखकर बना सकेंगे वीडियो 

Jun 03, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग ऐप में बिंग वीडियो क्रिएटर नाम का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल जोड़ा है, जिससे यूजर अब केवल टेक्स्ट लिखकर वीडियो बना सकते हैं। यह फीचर OpenAI के सोरा मॉडल पर आधारित है और इसकी मदद से वीडियो बनाना आसान हो गया है। पहले यह तकनीक केवल पेड यूजर के लिए थी, लेकिन अब बिंग ऐप के जरिए सभी को मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है, जिससे आम लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

बिंग वीडियो क्रिएटर का इस्तेमाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। लॉग इन के बाद हर यूजर को 10 मुफ्त वीडियो क्लिप बनाने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद वीडियो बनाने के लिए 100 माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड पॉइंट खर्च करने होंगे। ये पॉइंट सर्च करने या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर खरीदारी करने से मिलते हैं। इस तरह यह फीचर लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी आसान और किफायती बनाया गया है।

सीमाएं 

अभी फीचर में हैं कुछ सीमाएं 

यूजर फिलहाल एक बार में 5 सेकंड के 3 वीडियो ही बना सकते हैं। अभी वीडियो की लंबाई बदलने का विकल्प नहीं है और सभी वीडियो वर्टिकल 9:16 फॉर्मेट में ही बनते हैं, ताकि टिक-टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करना आसान हो। भविष्य में होरिजेंटल वीडियो बनाने का विकल्प भी दिया जाएगा। तेज मोड के बावजूद अभी वीडियो बनने में काफी समय लग सकता है, लेकिन फिर भी यह काफी उपयोगी फीचर है।