Page Loader
CES 2021: छोटा-बड़ा हो जाता है इस LG फोन का डिस्प्ले

CES 2021: छोटा-बड़ा हो जाता है इस LG फोन का डिस्प्ले

Jan 12, 2021
06:21 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी LG का पहला रोलेबल फोन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 में देखने को मिला है और इसका डिस्प्ले छोटा या बड़ा किया जा सकता है। रोल होने वाले डिस्प्ले के साथ आए LG रोलेबल फोन का बेस्ट लुक इस इवेंट में सामने आया है। LG ने टेक इवेंट में अपने प्रेजेंटेशन की शुरुआत इस फोन के साथ की, जो पहले तो सामान्य स्मार्टफोन जैसा लगता है लेकिन इसका डिस्प्ले बड़ा होकर इसे टैबलेट जैसा लुक देता है।

रोलेबल

ऐसे बदल जाता है डिस्प्ले साइज

LG रोलेबल स्मार्टफोन को लैंडस्केप मोड में पकड़ने पर इसका डिस्प्ले साइज बढ़ जाता है और यह किसी टैबलेट जैसा दिखने लगता है। CES 2021 में कंपनी ने अपना प्रेजेंटेशन इस फोन का डिस्प्ले बड़ा होते हुए दिखाने से किया और प्रेजेंटेशन खत्म होने पर डिस्प्ले फिर पहले जितना हो गया। कंपनी ने प्रेजेंटेशन में इस फोन का केवल सामने का हिस्सा दिखाया है और इसका रियर पैनल अब तक देखने को नहीं मिला है।

ट्विटर पोस्ट

देखें रोलेबल फोन का वीडियो

लॉन्च

कब लॉन्च होगा LG रोलेबल फोन?

कंपनी ने अपने रोलेबल फोन से जुड़े ज्यादा डीटेल्स शेयर नहीं किए हैं और फिलहाल इतना कहा है कि फोन में 'यूनीक साइज बदलने वाली स्क्रीन' दी गई है। इस फोन के बारे में और जानकारी कब आएगी, या फिर इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसपर LG ने कुछ नहीं कहा है। CNET की रिपोर्ट में कहा गया है कि LG रोलेबल फोन इसी साल लॉन्च हो सकता है लेकिन लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

प्रोजेक्ट

एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट का हिस्सा है फोन

LG रोलेबल कंपनी के एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया एक्सपेरिमेंटल फोन है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के पहले फोन के तौर पर रोटेटिंग डिस्प्ले वाला LG विंग पिछले साल लेकर आई थी। LG विंग में भी खास इनोवेशन देखने को मिला था और रोलेबल फोन के साथ कंपनी इसे अगले स्तर पर लेकर जाना चाहेगी। कंपनी का एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट दरअसल भविष्य के स्मार्टफोन डिजाइन्स से जुड़ा है और इसमें बेहद खास और अनोखे फोन डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।

जानकारी

कैसे काम करता है रोलेबल डिस्प्ले?

LG रोलेबल फोन में डिस्प्ले के किनारे रोल हो जाते हैं, जिससे इसका आकार छोटा हो जाता है। वहीं, इन रोल्स के खुलने पर डिस्प्ले फुल साइज में दिखने लगता है। LG इससे पहले OLED डिस्प्ले वाला पहला रोलेबल टीवी भी लॉन्च कर चुकी है।