CES 2021: कोरोना संक्रमण का डर नहीं, बिना छुए बज जाएगी यह वीडियो डोरबेल
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 में www.alarm.com की ओर से खास डोरबेल लॉन्च की गई है, जो बिना हाथ लगाए बज जाएगी। CES 2021 इवेंट में पेश की गई इस डोरबेल को लेकर कंपनी का कहना है कि यह एकदूसरे के घर आने-जाने को सुरक्षित बनाते हुए स्वास्थ्य से जुड़े रिस्क को कम करती है। डोरबेल के साथ कंपनी एक्सेसरी मैट भी दे रही है, जो आने वालों को बताती है कि बिना छुए वे बेल कैसे बजा सकते हैं।
ऐसे काम करती है टचलेस वीडियो डोरबेल
कंपनी का कहना है कि नई टचलेस वीडियो डोरबेल यूजर्स घर आने वालों को हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देगी। डोरबेल के साथ दिए गए डोरमैट पर लिखा है कि 'कृपया बेल बजाने के लिए मैट पर खड़े हों।' जैसे ही कोई डोरमैट पर खड़ा होगा, बेल बजने लगेगी और यूजर के मोबाइल पर अलर्ट भी भेज दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में डोरबेल पर लगा कैमरा मदद करेगा और इसे हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसे हैं टचलेस डोरबेल के फीचर्स
डोरबेल में एक फुल HD रेजॉल्य़ूशन कैमरा, HDR और रात में इसके काम करने के लिए इंफ्रारेड नाइट विजन दिया गया है। इस कैमरा सिस्टम की मदद से सामने खड़े किसी व्यक्ति को देखकर यह डोरबेल बजने लगती है। इसमें लगे कैमरा से 150 डिग्री वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू मिल जाता है, जिससे डोरबेल के सामने खड़े व्यक्ति को देखा जा सके। ठंड में डोरबेल इस्तेमाल की जा सके इसके लिए इसमें छोटा हीटर भी दिया गया है।
मिलते हैं खास सिक्योरिटी फीचर्स
डोरबेल के सामने किसी के आने पर बेल बजने के अलावा यूजर के मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाता है। यूजर चाहे तो डोरबेल के सामने खड़े व्यक्ति से बात भी कर सकता है और इसमें डोरबेल का लाइव HD वीडियो और टू-वे ऑडियो सिस्टम मदद करता है। इसके अलावा डोरबेल बजने के साथ ही सामने दिख रहे व्यक्ति की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। टचलेस वीडियो डोरबेल किसी के सामने आने पर अपने आप लाइट्स भी ऑन कर सकती है।
बार-बार नहीं बजेगी डोरबेल
गलती से डोरबेल ना बजे इसलिए कंपनी 'रैपिड पीपल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी' इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में किसी जानवर के आने या पैकेज डिलिवरी की स्थिति में डोरबेल अपने आप नहीं बजने लगती और मैट पर किसी के खड़े होने पर काम करती है।