LG लाई 48 इंच का मुड़ने वाला OLED डिस्प्ले, बिना स्पीकर के आएगी आवाज
इलेक्ट्रॉनिक्स और डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी LG ने CES 2021 से पहले अपना मुड़ने वाला सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) डिस्प्ले लॉन्च कर दिया है। इस डिस्प्ले में कागज जितनी पतली स्क्रीन है जिसे मोड़ा और खोला जा सकता है। इसकी मदद से डिस्प्ले को यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से मोड़कर रख पाएंगे और उन्हें बेहतर व्यूइंग एंगल मिलेगा। कंपनी यह डिस्प्ले अगले सप्ताह होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 में डेमो के लिए रखेगी।
खास सिनेमैटिक साउंड टेक्नोलॉजी
कंपनी के OLED डिस्प्ले के साथ कोई स्पीकर्स नहीं दिए गए हैं, इसलिए डिस्प्ले की मदद से ही साउंड भी यूजर्स को सुनाई देगा। डिस्प्ले में मिलने वाली सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) टेक्नोलॉजी के साथ डिस्प्ले वाइब्रेट होता है, जिससे यूजर्स को ऑडियो सुनाई देता है। इसे दुनिया का पहला 48-इंच बेंडेबल CSO डिस्प्ले कहा जा रहा है और कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर इसे CES 2021 में पेश किए जाने से पहले टीज किया है।
कई तरह से कर पाएंगे इस्तेमाल
LG का नया डिस्प्ले मुड़ सकता है, इसका मतलब है कि इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स इसे किसी रेग्युलर टीवी की तरह रखने के अलावा मोड़कर गेमिंग मॉनीटर जैसे डिजाइन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अल्ट्रा-स्लिम फिल्म एक्साइटर दिया गया है, जो डिस्प्ले को वाइब्रेट करने का काम करता है। इसकी मदद से डिस्प्ले की मोटाई 9mm से घटकर केवल 0.6mm हो गई है।
ऐसे हैं डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशंस
48 इंच साइज वाले सिनेमैटिक साउंड OLED डिस्प्ले का रिस्पॉन्स टाइम केवल 0.1 मिलीसेकेंड्स है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट कंटेंट के हिसाब से 40Hz से 120Hz के बीच बदलता रहता है। कंपनी का दावा है कि इस डिस्प्ले से बहुत कम ब्लू लाइट निकलती है और फ्लिकर-फ्री एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। यानी कि देर तक गेमिंग करने पर भी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा या थकान नहीं होगी।
गेमिंग के लिए बेस्ट
कंपनी ने नया डिस्प्ले खासकर गेमिंग पसंद करने वालों के लिए तैयार किया है। 1000mm के व्यास पर मुड़ने वाले डिस्प्ले को गेमर्स अपनी जरूरत के हिसाब से मोड़ पाएंगे। इसके साथ LG इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस देने का वादा कर रही है।