इंसानी दिमाग जैसे प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला टीवी, सोनी ने किया लॉन्च
क्या है खबर?
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने अपना नया ब्राविया स्मार्ट टीवी लाइनअप लॉन्च कर दिया है।
इस नए स्मार्ट टीवी लाइनअप में मास्टर सीरीज Z9J 8K LED, मास्टर सीरीज A90J और A80J OLED, X95J और X90J LED टीवी शामिल हैं।
इन स्मार्ट टीवी का सबसे बड़ा हाइलाइट इनमें मिलने वाला कॉग्निटिव प्रोसेसर XR है।
कंपनी का दावा है कि नया प्रोसेसर इंसानी दिमाग जैसी कॉग्निटिव इंटेलिजेंस ऑफर करता है और AI से बेहतर है।
प्रोसेसर
ऐसे काम करता है नया प्रोसेसर
सोनी का कहना है कि नया प्रोसेसर यूजर्स को टीवी पर दिखाई देने वाले विजुअल्स की क्वॉलिटी और साउंड को बेहतर बनाने के लिए नया तरीका इस्तेमाल करता है।
प्रोसेसर XR कॉग्निटिव इंटेलिजेंस पर काम करते हुए डिस्प्ले को कई हिस्सों में बांट देता है और समझ जाता है कि दिखाए जा रहे वीडियो या पिक्चर का 'फोकल पॉइंट' कहां है।
पुराने AI सिस्टम में केवल डिस्प्ले पर दिख रहे कलर्स, कॉन्ट्रास्ट और डीटेल्स का एनालिसिस किया जाता था।
कनेक्शन
इंसानी दिमाग से प्रोसेसर का कनेक्शन
सोनी का दावा है कि नए प्रोसेसर का मकसद इंसानी दिमाग की नकल करना है।
इस तरह टीवी पर दिखने वाले ढेरों एलिमेंट्स में बदलाव कर यूजर्स को बेस्ट फाइनल रिजल्ट इस XR प्रोसेसर के साथ मिलता है।
जाहिर सी बात है कि किसी प्रोसेसर की तुलना इंसानी दिमाग से करना आसान नहीं और नए टीवी प्रोसेसर के साथ भी ऐसा ही है।
कंपनी ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) को बेहतर करते हुए कॉग्निटिव इंटेलिजेंस तैयार करने का दावा किया है।
साउंड
मिलेगा 3D सराउंड साउंड
नए टीवी से मिलने वाले साउंड एक्सपीरियंस के बारे में सोनी ने कहा कि कॉग्निटिव प्रोसेसर XR साउंड पोजीशन को समझते हुए स्क्रीन पर दिख रहे वीडियो के हिसाब से ऑडिया आउटपुट देता है।
यह सॉफ्टवेयर किसी भी साउंड को 3D सराउंड साउंड में बदल सकता है, जिससे यूजर्स को साउंडस्केप एक्सपीरियंस मिल सके।
सोनी ने कहा, "यह ढेर सारा डाटा का एनालिसिस करते हुए हर पिक्सल, फ्रेम और सीन के हिसाब से सोनी का बेस्ट यूजर को देता है।"
फीचर्स
ऐसे हैं नए टीवी लाइनअप के फीचर्स
सोनी के नए ब्राविया XR सीरीज टीवी HDMI 2.1 कंपैटिबिलिटी, साउंड-फ्रॉम-पिक्चर टेक्नोलॉजी और स्मार्ट स्पीकर कंपैटिबिलिटी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
इन टीवी में नेटफ्लिक्स कैलिब्रेटेड मोड और गूगल टीवी के अलावा ब्राविया कोर भी दिया गया है, जिसमें प्रीमियम वीडियोज और फिल्मों का ऐक्सेस यूजर्स को मिल जाता है।
इनमें कंपनी की खास प्योर स्ट्रीम टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे 80Mbps तक स्ट्रीमिंग में लॉसलेस UHD BD जैसी क्वॉलिटी मिलती है।
जानकारी
कितनी है नए लाइनअप की कीमत
सोनी ब्राविया XR प्रोसेसर वाले LCD और OLED टीवी 50 इंच से लेकर 100 इंच तक स्क्रीन साइज में खरीदे जा सकेंगे। हालांकि, अभी इनकी कीमत सामने नहीं आई है। कंपनी की मानें तो 2021 की पहली तिमाही में इनकी कीमत बताई जाएगी।