Page Loader
LG लाई 55 इंच का पारदर्शी OLED डिस्प्ले, CES 2021 में दिखाया डेमो

LG लाई 55 इंच का पारदर्शी OLED डिस्प्ले, CES 2021 में दिखाया डेमो

Jan 11, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में लगभग हर साल पारदर्शी (ट्रांसपैरेंट) डिस्प्ले देखने को मिलते रहे हैं और एक बार फिर यह टेक्नोलॉजी दिखी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG इस साल 55 इंच के पारदर्शी OLED डिस्प्ले का डेमो CES 2021 में दे रही है। हालांकि, अब तक सामने आईं पारदर्शी स्क्रीन्स से LG का डिस्प्ले काफी अलग है और करीब 40 प्रतिशत तक पारदर्शी है। इससे पहले तक केवल 10 प्रतिशत तक पारदर्शी LCDs ही देखने को मिले हैं।

स्मार्ट बेड

बेड के एक सिरे पर लगा है डिस्प्ले

LG ने नए डिस्प्ले का नाम स्मार्ट बेड रखा है और यह बेड के एक सिरे के अंदर मौजूद रहता है। हालांकि, यूजर्स इस डिवाइस को आसानी से एक से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं। डिस्प्ले इस बेड से बाहर निकलता है और इसके फ्रेम में सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) दिया गया है। यूजर चाहे तो डिस्प्ले का केवल थोड़ा हिस्सा ही बेड से बाहर निकलता है और जरूरी जानकारी दिखती है।

फायदा

स्टोर्स और शॉपिंग मॉल्स में इस्तेमाल

ट्रांसपैरेंट OLED का इस्तेमाल कई जगहों, जैसे- स्मार्ट होम्स, बिल्डिंग्स और गाड़ियों से लेकर सबवे तक में किया जा सकता है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और हेड ऑफ कॉमर्शियल बिजनेस यूनिट जॉन्ग-सन पार्क ने कहा, "ट्रांसपैरेंट OLED ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके साथ OLED के फायदे बढ़ाए जा सकते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में इसका इस्तेमाल स्टोर्स, शॉपिंग मॉल्स और आर्किटेक्चर इंटीरियर से लेकर गाड़ियों, सबवे ट्रेन्स और एयरक्राफ्ट्स तक कई जगह किया जा सकता है।"

पारदर्शी डिस्प्ले

पहली बार नहीं दिखा पारदर्शी डिस्प्ले

ऐसा पहली बार नहीं है जब CES में पारदर्शी डिस्प्ले शो-केस किया गया है। सबसे पहले पैनासोनिक 2016 में पारदर्शी डिस्प्ले इवेंट में लेकर आई थी। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भी ऐसा ही ट्रांसपैरेंट OLED डिस्प्ले पहले पेश कर चुकी है। मजेदार बात यह है कि साल 2017 में LG खुद 77 इंच कर्व्ड ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले इवेंट में लाई थी। हालांकि, उस डिस्प्ले को केवल एडवर्टाइजिंग के लिए शोकेस किया गया था।

जानकारी

मार्केट में कब लॉन्च होगा ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले?

LG का नया डिस्प्ले अब तक देखने को मिलीं ट्रांसपैरेंट स्क्रीन्स के मुकाबले कहीं बेहतर है। हालांकि, कोई भी कंपनी ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले मार्केट में लेकर नहीं आई है। इनके मार्केट लॉन्च के लिए फिलहाल कुछ साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।