ब्लूस्काई यूजर्स ने दी प्लेटफॉर्म छोड़ने की धमकी, मॉडरेशन पर उठे सवाल
क्या है खबर?
ट्विटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी की ऐप ब्लूस्काई की मॉडरेशन से जुड़ी समस्याएं अभी बनी हुई हैं। यूजर्स ने इसमें सुधार न होने के विरोध में ऐप को छोड़ने की धमकी दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूस्काई यूजर अकाउंट के यूजर नाम में नस्लीय शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको लेकर अश्वेत यूजर्स सहित अन्य लोगों ने इस बात पर निराशा जताई है कि ब्लूस्काई के मॉडरेशन टूल के बाद भी ऐसा हो रहा है।
नस्लभेदी
कार्रवाई में ढिलाई पर ब्लूस्काई की आलोचना
हाशिए पर रहने वाले समुदायों के खिलाफ घृणास्पद भाषण और धमकियों पर कार्रवाई में कंपनी की ढिलाई से उसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले हफ्ते एक विवादित अपडेट में फ्लैग शब्दों की लिस्ट से कई नस्लवादी, भेदभाव वाले और ट्रांसफोबिक अपशब्दों को हटाने के लिए भी ऐप की आलोचना हो रही है।
अपमानित करने वाले नस्लीय शब्दों का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म के कम्युनिटी गाइडलाइन के भी खिलाफ है। इस गलती पर कंपनी ने माफी भी नहीं मांगी।
ब्लूस्काई
नहीं बनाए जा सकेंगे भेदभाव से जुड़े शब्दों वाले यूजर नाम- ब्लूस्काई CEO
ब्लूस्काई के CEO जे ग्रैबर ने एक पोस्ट में कहा कि पिछले हफ्ते यूजर्स ने एक ऐसे अकाउंट की जानकारी दी थी, जिसने अपने यूजर नाम में नस्लीय शब्द का उपयोग किया था। उन्होंने कहा कि यूजर्स द्वारा फ्लैग किए जाने के बाद ब्लूस्काई ने उसे हटा दिया।
ब्लूस्काई ने एक पोस्ट में अपशब्दों वाले यूजर्स हैंडल को उत्पीड़न का एक रूप माना और कहा, "हमने एक बदलाव किया है, जिससे इस तरह के हैंडल नहीं बनाए जा सकेंगे।"
अकाउंट
पहले से मौजूद अकाउंट्स पर नहीं लागू होता नया अपडेट
ब्लूस्काई ने अपनी प्रतिबंधित शब्दों की लिस्ट को अपडेट किया है, जिसमें अपमानित करने वाले अपशब्द और सेलिब्रिटी के नाम शामिल हैं।
अब नया अकाउंट बनाते समय यूजर नाम के रूप में इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
हालांकि, ये बदलाव पहले से मौजूद अकाउंट्स के लिए नहीं था और एक यूजर अपडेट के कुछ घंटों बाद अपने हैंडल में नस्लीय शब्द जोड़ने में सक्षम था।
यूजर्स ने उस अकाउंट को लेकर भी ब्लूस्काई पर सवाल उठाया।
मॉडरेशन
ट्रस्ट और सेफ्टी टीम में कंपनी ने किया निवेश
यूजर्स ने ब्लूस्काई से सवाल किया कि क्या वह ऑटोमैटेड मॉडरेशन की जगह अपने ट्रस्ट और सेफ्टी टीम में कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी।
कंपनी ने यूजर्स की टिप्पणियों का जवाब नहीं दिया, लेकिन अगले दिन एक थ्रेड पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि नस्लवाद और उत्पीड़न के लिए ब्लूस्काई पर कोई जगह नहीं है।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसने ट्रस्ट और सेफ्टी टीम का विस्तार करने, नीतियों में सुधार करने और मॉडरेशन टूल में निवेश किया है।