गूगल कल पेश करेगी एंड्रॉयड 14, मिलेंगे ये नए फीचर्स
गूगल कल यानी 4 अक्टूबर को मेड बाय गूगल इवेंट आयोजित करेगी। इसमें पिक्सल 8 सीरीज और पिक्सल की नई स्मार्टवॉच के साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कुछ समय पहले ही एंड्रॉयड 14 के बीटा वर्जन को पेश किया है। अब इवेंट में इसके स्टेबल वर्जन की घोषणा की उम्मीद है। जान लेते हैं कि नए एंड्रॉयड 14 में क्या नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।
ऐप परमिशन पर मिलेगा अधिक कंट्रोल
एंड्रॉयड 14 यूजर्स को ऐप परमिशन पर अधिक कंट्रोल देगा। इससे यूजर्स अपनी पूरी मीडिया लाइब्रेरी के बजाय संबंधित ऐप को अपने खास फोटो और वीडियो तक पहुंचने का एक्सेस देने में सक्षम होंगे। नए फीचर्स दिए जाने के साथ ही एक बेहतरीन फीचर को वापस भी लाया जा रहा है। यह फीचर फोन के फुल चार्ज होने के बाद से फोन की बैटरी की परफॉर्मेंस की निगरानी करने में मदद करेगा।
200 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकेगा फॉन्ट का आकार
नए अपडेट में यूजर्स को अब पहले से बड़े आकार के फॉन्ट मिलेंगे। ये यूजर्स को 200 प्रतिशत तक फॉन्ट को बढ़ाने की अनुमति देते हैं। इससे पहले एंड्रॉयड 13 में 130 प्रतिशत तक ही फॉन्ट को बड़ा किया जा सकता था। इसके साथ ही एंड्रॉयड 14 में एक और फीचर नॉन-लीनियर फॉन्ट स्केलिंग दिया जाएगा। यह पहले से ही बड़े टेक्स्ट को और बडा़ होने से बचाने का काम करेगा।
एंड्रॉयड 14 में इंस्टॉल नहीं होंगी पुरानी ऐप्स
पिक्सल फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए गूगल एंड्रॉयड 14 को कई बदलाव के साथ पेश करेगी। फोन की सुरक्षा के लिए एंड्रॉयड 14 में गूगल एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप APIs और उससे पुराने वर्जन के लिए बनाई गई पुरानी ऐप्स के इंस्टॉलेशन को रोक देगी। दरअसल, पुरानी ऐप्स के जरिए मालवेयर खतरों की आशंका ज्यादा होती है। इसके अलावा नए अपडेट में इंटीग्रेटेड हेल्थ कनेक्ट ऐप, कस्टम लॉक स्क्रीन और वॉलपेपर बनाने के लिए टूल दिए जाएंगे।
पिक्सल फोन को बनाया जा सकेगा वेबकैम
एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर अपने पिक्सल स्मार्टफोन को कंप्यूटर या लैपटॉप, मैकबुक आदि के लिए वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। नया अपडेट ग्रामेटिकल इंफ्लेक्शन API के जरिए फ्रेंच और जर्मन जैसी भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट प्रदान करेगा। एंड्रॉयड 14 में फाइंड माय डिवाइस फोन बंद होने पर भी फोन का पता लगाने में सक्षम होगा। इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट, एंड्रॉयड पासकी सपोर्ट, जिन्हें सुनने में दिक्कत है, उनके लिए नोटिफिकेशन फ्लैश जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
एंड्रॉयड 14 जारी किए जाने के बाद गूगल के नए पिक्सल डिवाइस के अलावा पिक्सल 7 और पिक्सल 6 सीरीज आदि के लिए भी यह उपलब्ध होगा। जल्द ही सैमसंग, वीवो, नथिंग आदि कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन को भी एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलेगा।