Page Loader
आपके हर अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे ये पांच पासवर्ड मैनेजर

आपके हर अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे ये पांच पासवर्ड मैनेजर

Feb 23, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय में डाटा लीक की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में इंटरनेट पर अपने अकाउंट की सुरक्षा बहुत जरूरी हो जाती है। अपने अकाउंट के लिए सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है कि उसका पासवर्ड मजबूत हो। साथ ही यह सलाह भी दी जाती है कि हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए, लेकिन ऐसा करने पर पासवर्ड को याद रखना मुश्किल हो जाएगा। इसके लिए आप पासवर्ड मैनेजर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जरूरत

क्या होते हैं पासवर्ड मैनेजर और आपको क्यों चाहिए?

पासवर्ड मैनेजर ऐप में आप अपने सारे पासवर्ड सेव कर सकते हैं। खास बात यह है कि सारे पासवर्ड एनक्रिप्टेड फाइल में सेव रहेंगे, जिन्हें आपके सिवा कोई और नहीं देख पाएगा। इसके अलावा पासवर्ड मैनेजर आपकी पेमेंट इंफोर्मेशन को भी स्टोर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पासवर्ड मैनेजर का एक पासवर्ड याद रखना होगा। यह अपने आप आपके बाकी पासवर्ड सेव कर लेगा। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही ऐप्स के बारे में।

Dashlane

डाटा ब्रीच का अलर्ट देता है डैशलेन

डैशलेन (Dashlane) एक यूजर-फ्रेंडली पासवर्ड मैनेजर है जिस पर आप अपने पर्सनल अकाउंट के प्राइवेट डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें सिंक का भी ऑप्शन मिलता है। एक बार सिंक होने के बाद आप इसे अलग-अलग डिवाइस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका सबसे खास फीचर 'साइट ब्रीच अलर्ट' है। अगर आपने किसी साइट पर पहले विजिट किया है और उसके बाद उससे किसी प्रकार का डाटा ब्रीच होता है तो यह आपको अलर्ट दे देगा।

1Password

1Password में सेंध लगाने वालों को लाखों का ईनाम

1Password पासवर्ड मैनेजर को आप विंडो, iOS, एंड्रॉय और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका आसान यूजर इंटरफेस और मजबूत पासवर्ड बनाने की क्षमता इसे बाकियों से अलग बनाती है। इसमें आप अपना हर प्राइवेट डाटा स्टोर कर रख सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के डेवलपर्स ने इसमें सेंध लगाने वालों के लिए 10 लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा की थी। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सॉफ्टवेयर कितना मजबूत होगा।

Avast Passwords

अगर पासवर्ड लीक हुआ तो जानकारी देगा Avast Password

अवास्ट पासवर्ड (Avast Passwords) डाउनलोड करने के बाद आपको अलग-अलग पासवर्ड याद रखने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। यह आपके सारे पासवर्ड समेत दूसरी जानाकारियां स्टोर रखेगा। बाकी पासवर्ड मैनेजर की तरह यह भी ऑटोमेटिक पासवर्ड डाल देता है। इसकी खास बात यह है कि अगर आपके किसी अकाउंट का पासवर्ड लीक होता है तो यह अलर्ट कर देगा। इसे भी मोबाइल और कंप्यूटर समेत सभी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

KeeperSecurity

हर किसी के अकाउंट के लिए कीपर सिक्योरिटी

इंटरप्राइजेज, बिजनेस, फैमिली और पर्सनल यूज के लिए कीपर सिक्योरिटी (KeeperSecurity) एक भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर है। यह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल कर फाइल स्टोर करता है। इसमें आप पासपोर्ट इंफोर्मेशन, लाइसेंस नंबर, आधार नंबर समेत सभी अकाउंट के पासवर्ड स्टोर कर सकते हैं। इसके बाद आपको सिर्फ एक पासवर्ड याद रखना होगा। इस पासवर्ड से आपके बाकी सारे पासवर्ड सुरक्षित होंगे।

LastPass

मजबूत पासवर्ड के लिए लास्टपास है अच्छी पसंद

लास्टपास (LastPass) में आप अपना सारा पर्सनल डाटा स्टोर कर सकते हैं। इसमें आप पासवर्ड और लॉग-इन डिटेल, ऑनलाइन शॉपिंग प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा यह आपको मजबूत पासवर्ड बनाने का भी ऑप्शन देता है। अगर आपके डिवाइस में लास्टपास है तो आपको अलग-अलग अकाउंट के पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर यह ऑटोमेटिक ही पासवर्ड डाल देगा। इसे भी दूसरे डिवाइस के साथ सिंक किया जा सकता है।