Page Loader
तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती कराया गया 
जेल के बाथरूम में गिरने के बाद सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती कराया गया 

लेखन आबिद खान
May 25, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाथरूम में चक्कर आने से जैन गिर पड़े। एक बार पहले भी वे बाथरूम में गिर गए थे, तब उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। बीते एक हफ्ते में ये तीसरी बार है, जब जैन को जेल से अस्पताल लाया गया है।

तबीयत

3 दिन पहले भी बिगड़ी थी तबीयत

22 मई को भी जैन की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों की टीम ने कहा था कि जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। इसी जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि जब वे बाथरूम में गिरे थे, तभी उन्हें ये चोट लगी थी। डॉक्टरों ने कहा था कि एक साल में जैन का वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है।

जेल

31 मई, 2022 से जेल में बंद हैं जैन

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जैन 31 मई, 2022 से जेल में बंद हैं। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) उनके खिलाफ जांच कर रही थी। बाद में CBI की FIR के आधार पर ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच शुरू की थी। जैन पर परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए 4 फर्जी कंपनियां बनाने का आरोप है।

याचिका

कल होगी जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई

बता दें कि जैन ने 6 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुनवाई के दौरान सिंघवी ने जैन के गिरते स्वास्थ्य की दलील दी थी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। मामले में अगली सुनवाई 26 मई यानि कल होनी है।

आरोप

जैन पर लगा था जेल में शाही सुविधाएं लेने का आरोप

ED ने आरोप लगाया था कि जैन को जेल में कई सुविधाएं मिल रही हैं। ED ने कहा था कि जैन को मालिश समेत सभी सुविधाएं मिल रही हैं और उनकी पत्नी पूनम जैन उनसे मिलने जेल की कोठरी में आती हैं, जो नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा जैन जेल में बंद मामले के दूसरे आरोपियों से भी मिल रहे हैं। इसके बाद तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया था।