
संसद का मानसून सत्र कल से: विपक्ष पहलगाम और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर घेरेगा, आज सर्वदलीय बैठक
क्या है खबर?
संसद का मानसून सत्र कल यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले, बिहार में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर और महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं, सरकार ने मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले यानी आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि मानसून सत्र पहले 12 अगस्त तक चलना था, जो अब 21 अगस्त तक चलेगा।
विपक्ष
रणनीति बनाने के लिए INDIA ने की ऑनलाइन बैठक
मानसून सत्र की रणनीति को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ने ऑनलाइन बैठक की। इसमें विदेश नीति की विफलताएं, गाजा संकट, परिसीमन प्रक्रिया और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार समेत 8 प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "विपक्ष को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के दौरान उपस्थित रहेंगे और उठाए जा रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीधे तौर पर बात करेंगे।"
मुद्दे
विपक्ष के एजेंडे में एयर इंडिया हादसा और मणिपुर भी
विपक्ष के एजेंडे में ये मुद्दे 1. पहलगाम हमले में चूक का जिम्मेदार कौन और आतंकी क्यों नहीं पकड़े गए? 2. 'ऑपरेशन सिंदूर', भारत की विदेश नीति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावे। 3. अहमदाबाद विमान हादसे की जांच पर उठते सवाल। 4. बिहार में SIR में पारदर्शिता और प्रक्रिया पर विवाद। 5. मणिपुर हिंसा और राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की मांग। 6. जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी और अल्पसंख्यकों-महिलाओं पर अत्याचार।
बैठक
INDIA की बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, NCP के शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, TMC के अभिषेक बनर्जी, RJD के तेजस्वी यादव, SP से राम गोपाल यादव, DMK के तिरुचि शिवा समेत कई नेता शामिल हुए। आम आदमी पार्टी (AAP) बैठक से दूर रही, क्योंकि उसने INDIA गठबंधन से नाता तोड़ लिया है।
सर्वदलीय बैठक
सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे राजनाथ सिंह और अमित शाह
सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे। विपक्ष के भी कई नेता इसमें मौजूद रहेंगे। सत्र के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाना भी तय है। उनके घर से भारी मात्रा में नगदी मिली थी। उन्होंने इस्तीफा देने से भी इनकार कर दिया है।
विधेयक
8 विधेयक पेश कर सकती है सरकार
सरकार मानसून सत्र में 8 नए विधेयक पेश कर सकती है। इनमें मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025, भारतीय संस्थान प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2025, कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025, भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण एवं रखरखाव) विधेयक 2025, खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025 शामिल है।