नीतीश कुमार ने बिहार में नागरिक उड्डयन और युवा-रोजगार विभाग बनाया, जानिए क्या है फायदा?
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में 3 नए विभाग गठित करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। नीतीश ने बताया कि वे युवाओं के रोजगार-कौशल विकास के लिए अलग विभाग, उच्च शिक्षा को सुधारने के लिए अलग विभाग बनाएंगे। साथ ही केंद्र से इतर हवाई यात्रा से संबंधित मामलों के लिए अलग विभाग बनाएंगे। उन्होंने सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम निदेशालय और बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम बनाने की भी घोषणा की।
विभाग
युवा और रोजगार विभाग
नीतीश ने बताया कि राज्य सरकार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं कौ नौकरी देने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने और उच्च-तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा, 'इसके लिए अलग से 3 नए विभाग युवा, रोजगार-कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग सृजित करने का निर्देश दिया है। इन नए विभागों के सृजन से राज्य में युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी।'
विभाग
नागरिक विमानन विभाग का गठन
मुख्यमंत्री नीतीश ने एक्स पर लिखा, 'उच्च शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार, अनुसंधान-नवाचार को वृद्धि, तकनीकी-व्यवसायिक शिक्षा का विकास और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा मिलेगा।' उन्होंने बताया कि राज्य में कई नए हवाई अड्डे बन रहे हैं और भविष्य में उड़ान योजना के तहत कई बड़े-छोटे नए हवाई अड्डों बनने हैं, ऐसे में अलग नागर विमानन विभाग से काम में तेजी आएगी, औद्योगिक वातावरण बढ़ेगा और राज्य में निर्मित उत्पादों के निर्यात में मदद मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
नीतीश कुमार का पोस्ट
हमलोगों ने अगले 5 वर्षों (2025-30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए जरूरी है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाए और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 5, 2025