
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे खेमे की चेतावनी, कहा- अजित पवार आए तो हम सरकार में नहीं रहेंगे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में सियासी अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे के खेमे वाली शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा है कि अगर अजित पवार विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिलाते हैं तो शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी।
शिरसाट ने यह बात मंगलवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
शिरसाट का ये बयान अजीत के भाजपा से हाथ मिलाने की खबरों के बीच आया है।
बयान
NCP विश्वासघात करती है- शिरसाट
शिरसाट ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एक ऐसी पार्टी है, जो विश्वासघात करती है।
उन्होंने कहा, "हमारी नीति इस बारे में स्पष्ट है। हम सत्ता में NCP के साथ नहीं होंगे। अगर भाजपा NCP को अपने साथ लेती है तो महाराष्ट्र इसे पसंद नहीं करेगा। हमने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पूर्व अविभाजित शिवसेना से बाहर निकलने का फैसला किया था क्योंकि लोगों को हमारा कांग्रेस और NCP के साथ जाना पसंद नहीं आया था।"
स्वागत
शिरसाट बोले- अजित का अकेले आने पर करेंगे स्वागत
शिरसाट ने कहा कि अजित ने कुछ भी नहीं कहा है, इसका मतलब है कि वह NCP में नहीं रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "हमने कांग्रेस-NCP को छोड़ दिया क्योंकि हम उनके साथ नहीं रहना चाहते थे। अजित पवार के पास वहां पूरी आजादी नहीं है। अगर वह NCP छोड़ते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। अगर वह NCP नेताओं के समूह के साथ आते हैं तो हम सरकार में नहीं होंगे।"
बेटे की हार
बेटे के चुनाव हारने से नाराज हैं अजित- शिरसाट
शिरसाट ने कहा कि अजित की नाराजगी इसलिए है क्योंकि उनके बेटे पार्थ पवार पहले चुनाव हार गए थे।
उन्होंने कहा, "अजित पवार की नाराजगी का सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका के मामले से कोई संबंध नहीं है।"
बता दें कि पार्थ को 2019 लोकसभा चुनाव में मावल क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था।
शिरसाट को हाल ही में एकनाथ शिंदे की शिवसेना का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
दल बदल
अजित के भाजपा में जाने की आई थीं खबरें
18 अप्रैल को खबर आई थी कि अजित एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि NCP के कुल 53 विधायकों में से 34 ने पवार के भाजपा के साथ जाने का समर्थन किया था।
हालांकि, उसी दिन अजित ने खबरों को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं पार्टी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा। जो अफवाहें मेरे बारे में उड़ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।"