दिल्ली शराब नीति घोटाला: ED की तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता से पूछताछ जारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में शनिवार को दिल्ली में पूछताछ कर रही है। ED ने कविता को पहले 9 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने अपनी भूख हड़ताल का हवाला देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी से समय मांगा था। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसी मामले में गिरफ्तार हुए थे।
के कविता पर क्या हैं आरोप?
ED ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट्स में कविता की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी को पाने के लिए कविता और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच एक सौदा हुआ था, जिसमें कविता ने 100 करोड़ रुपये देकर ये हिस्सेदारी खरीदी थी। ED को यह बात गिरफ्तार किए गए हैदराबाद के व्यापारी और कविता के सहयोगी अरुण मचंद्र पिल्लई ने पूछताछ में बताई थी।
चंद्रशेखर राव के घर के बाहर जमा हुए कार्यकर्ता
के कविता ने कल की थी भूख हड़ताल
बता दें कि BRS नेता के कविता ने शुक्रवार को संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल भारत जागृति नामक गैर सरकारी संगठन (NGO) द्वारा आयोजित की गई थी। कविता के समर्थन में कई विपक्षी पार्टियों के नेता इसमें शामिल हुए थे। कविता ने इसी हड़ताल का हवाला देते हुए ED से पूछताछ स्थगित करने के लिए कहा था।
BRS ने लगाए 'बाय बाय मोदी' लिखे पोस्टर
BRS ने कविता को ED की पूछताछ के लिए बुलाए जाने का कड़ा विरोध किया है। पार्टी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 'बाय बाय मोदी' लिखे हुए कई पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में एक तरफ अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के चेहरों को दिखाया गया है, जबकि दूसरी तरफ के कविता को दिखाया गया है। पोस्टर में दिखाए गए नेताओं में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने कविता को लेकर की विवादित टिप्पणी
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय ने के कविता को लेकर कथित तौर पर एक विवादित बयान दिया है। बतौर रिपोर्ट्स, कविता की गिरफ्तारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा था कि ED कविता को गिरफ्तार नहीं करेगी तो क्या चूमेगी। BRS ने बांदी संजय के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका। वहीं संजय के कार्यालय ने सफाई जारी की है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया।
कविता ने केंद्र सरकार पर साधा था निशाना
के कविता ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र BRS और उनके पिता के खिलाफ धमकाने वाली राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा था कि जिस भी राज्य में चुनाव होने वाले होते हैं, वहां केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। कविता ने आगे कहा था कि वह केंद्र सरकार की विफलताओं से लड़ना और उन्हें उजागर करना जारी रखेंगी।
इस खबर को शेयर करें