मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने ED की रिमांड में भेजा, जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 17 मार्च तक सिसोदिया को ED की रिमांड में सौंप दिया है।
कोर्ट ने CBI से संबंधित मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को 21 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।
बता दें, गुरुवार को ED ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
गिफ्तार
20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं सिसोदिया
इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 7 दिन तक वे CBI की हिरासत में रहे और अभी 20 मार्च तक वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को पेश करते हुए रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने ED को 17 मार्च तक सिसोदिया की रिमांड सौंप दी है।
घोटाला
क्या है शराब नीति से संबंधित मामला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इसमें अनियमितताओं की आशंका जताते हुए मामले की CBI जांच कराने की सिफारिश की थी।
जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने अपनी जांच के बाद मामले में सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। CBI की FIR के आधार पर ED ने भी मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
आरोप
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
मनीष सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है, जिस कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ।
सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना कोरोना वायरस महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।
जांच
ED किन आरोपों की जांच कर रही है?
ED मामले की मनी लॉन्ड्रिंग के नजरिये से जांच कर रही है। उसका आरोप है कि सिसोदिया के सहयोगियों ने दिल्ली में शराब लाइसेंस के लिए 'दक्षिण के किसी समूह' से लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी और AAP ने इसका इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया।
दक्षिणी समूह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता, अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर सरथ रेड्डी और YSR कांग्रेस के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी आदि शामिल हैं।