उत्तर प्रदेश चुनाव: मायावती और अमित शाह की एक-दूसरे की तारीफ ने तेज की अटकलें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की एक-दूसरे की प्रशंसा ने सियासी अटकलों को तेज कर दिया है। बसपा सुप्रीमो की प्रासंगिकता खत्म नहीं होने संबंधी शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने कहा कि ये तो अमित शाह का बड़प्पन है। दोनों नेताओं के इन बयानों ने उनके बीच कोई खिचड़ी पकने की अटकलों को मजबूत कर दिया है।
अमित शाह ने क्या कहा था?
मंगलवार को न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में शाह ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती और बसपा की प्रासंगिकता खत्म होने के कयासों को गलत बताया था। बसपा के दलितों और मुस्लिमों का कुछ वोट हासिल करने से भाजपा को फायदा होने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता इससे भाजपा को फायदा होगा या नुकसान। ये सीट पर निर्भर करता है... लेकिन ये सच नहीं है कि मायावती की प्रासंगिकता खत्म हो गई है।"
मायावती बोली- ये शाह का बड़प्पन कि उन्होंने सच स्वीकार किया
जब मायावती से आज शाह के इस बयान के संबंध में पूछा गया तो मायावती ने कहा, "ये तो उनका (अमित शाह) का बड़प्पन है कि उन्होंने सच को स्वीकार किया है।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मैं उनसे यह भी कहना चाहती हूं कि जो तीन चरण का चुनाव हुआ है, उसमें बसपा को न केवल दलित और मुस्लिम वोट मिला है, बल्कि हमें उच्च जातियों और पिछड़ी जातियों का वोट भी मिल रहा है। "
मायावती ने सपा पर साधा निशाना
मायावती ने अपने बयान में भाजपा के बारे में भले ही ज्यादा कुछ न कहा हो, लेकिन उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) पर जरूर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के मतदाता पहले ही समाजवादी पार्टी को खारिज कर चुके हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जब भी वो सत्ता में आती है, तब गुंडा राज होता है।" मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा को हराकर बसपा विधानसभा चुनाव जीत सकती है।
प्रचार में सुस्त नजर आ रही बसपा, चुनाव बाद भाजपा को समर्थन देने की अटकलें
गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बसपा का प्रचार थोड़ा सुस्त नजर आया है और इसने भाजपा और बसपा के बीच आपसी समझ की अटकलों को जन्म दिया है। कयास है कि अगर चुनाव में भाजपी की सीटें कुछ कम रहती हैं तो बसपा उसे समर्थन दे सकती है। हालांकि दोनों ही पार्टियों ने इन अटकलों को खारिज किया है और चुनाव में खुद को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है।
उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान जारी
देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे और 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हो चुका है। 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठवें चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।