विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग शुरू, उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसके अलावा भाजपा शासित उत्तराखंड और गोवा में भी आज मतदान हो रहा है। गोवा की 40 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तीनों राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस राज्य में कितने उम्मीदवार?
गोवा के 11 लाख से अधिक मतदाता 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इसी तरह उत्तराखंड में 81 लाख से अधिक लोग वोट डालेंगे और यहां 632 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो सहारनपुर, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में ये बड़े चेहरे मैदान में
दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे बड़े चेहरों में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, धर्म सिंह सैनी, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी और नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता आदि शामिल हैं। पिछले चुनावों में भाजपा को इन 55 सीटों में से 38, समाजवादी पार्टी को 15 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
उत्तराखंड और गोवा में इन सीटों पर नजर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बड़े चेहरों की बात करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिमंडल में शामिल सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे और धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की सीटों पर सबकी नजरें रहेंगी। यहां आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। गोवा में भी काफी रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। कांग्रेस और भाजपा के अलावा यहां तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी अपनी चुनौती पेश कर रही है।
पणजी सीट पर कड़ा मुकाबला
गोवा विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें पणजी सीट पर भी रहेगी। भाजपा की तरफ से टिकट न मिलने के बाद पूर्व रक्षा मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ एटेनेसियो मोन्सेरेट और कांग्रेस ने 2017 में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे एल्विस गोमेस को उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने वाल्मिकी नायक को टिकट दी है।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को हुआ था पहले चरण का मतदान
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ था। आज दूसरे चरण के बाद 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।
कब आएंगे नतीजे?
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के अलावा आगामी दिनों में मणिपुर और पंजाब में भी वोट डाले जाएंगे। पंजाब में मतदान की तारीख पहले 14 फरवरी थी, जिसे बदलकर 20 फरवरी कर दिया गया था। इसी तरह मणिपुर में भी तारीखें बदली गईं और अब राज्य में 28 फरवरी को पहले और 5 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा।