दोमुंहे बालों से जुड़े ये भ्रम नही हैं सच, जानिए इनकी हकीकत
स्प्लिट एंड्स यानि दोमुंहे बालों की एक बेहद आम समस्या है और इसके कारण बालों की खूबसूरती कम हो जाती है। बेहद आम समस्या होने के कारण लोगों में स्प्लिट एंड्स को लेकर कई भ्रम भी पनपे हैं जिन्हें वे सच मानते हैं, लेकिन ये भ्रम सच से कोसों दूर हैं। चलिए फिर आज स्प्लिट एंड्स से जुड़े ऐसे ही कुछ भ्रमों और उनकी सच्चाई के बारे में जानते हैं।
भ्रम- डैमेज हेयर में होती है स्प्लिट एंड्स की समस्या
बहुत से लोग इस बात को सच मानते हैं कि डैमेज हेयर ही स्प्लिट एंड्स की समस्या का इकलौता कारण हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नही है। बेशक डैमेज हेयर में स्प्लिट एंड्स की समस्या देखी जाती है, लेकिन सिर्फ डैमेज हेयर में ही यह समस्या हो, यह जरूरी नहीं है। स्वस्थ बालों में भी यह समस्या हो सकती है क्योंकि स्प्लिट एंड्स आपके बालों के स्ट्रैंड्स के आकार पर आधारित होते हैं।
भ्रम- हेयरकट से हो सकता है स्प्लिट एंड्स से बचाव
कुछ लोगों का मानना है कि हेयरकट कराने से स्प्लिट एंड्स की समस्या से बचाव हो सकता है, जबकि यह सिर्फ एक भ्रम है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हेयरकट के जरिए स्प्लिट एंड्स की समस्या से बचाव संभव नहीं है। ऐसा करने पर कुछ ही समय के लिए राहत मिलती है और कुछ समय बाद आपको फिर से स्प्लिट एंड्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
भ्रम- होममेड हेयर मास्क से स्प्लिट एंड्स से मिलेगा छुटकारा
यह भी सिर्फ एक भ्रम है कि होममेड हेयर मास्क की मदद से स्प्लिट एंड्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है और यह बात सच से कोसों दूर है। दरअसल, हेयर मास्क सिर्फ बालों की सतह की कंडीशनिंग करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ये स्प्लिट एंड्स की समस्या से छुटकारा नहीं दिला सकते। बालों को समय-समय पर ट्रिम कराते रहना ही स्प्लिट एंड्स की समस्या से कुछ समय के लिए राहत का एकमात्र विकल्प है।
भ्रम- सीधे बालों में स्प्लिट एंड्स होने का खतरा अधिक होता है
स्प्लिट एंड्स की समस्या से जुड़ा एक भ्रम यह भी है कि सीधे बालों में स्प्लिट एंड्स होने का खतरा अधिक होता है, हालांकि यह सच नहीं है। सीधे बालों वाले लोगों को स्प्लिट एंड्स की समस्या का सामना करना पड़ता है, हालांकि कर्ली बालों वाले लोगों का इस समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है क्योंकि कर्ली बाल अधिक रूखे होते हैं और स्कैल्प का नेचुरल ऑयल बालों की टिप तक नहीं पहुंच पाता है।