त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है घी, जानिए इस्तेमाल के तरीके
लगभग हर भारतीय घर में सालों से घी का इस्तेमाल होता आ रहा है। इसलिए घी के फायदों से आप भली-भांति परिचित होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी का इस्तेमाल बहुत तरह से किया जा सकता है? जी हां, इसे आप बतौर दवा, स्किन ट्रीटमेंट और बालों को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं कि आप अपनी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए घी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
घी से बनाएं फेस पैक
अगर आपको अपनी त्वचा रूखी और बेजान नजर आ रही है तो अपनी त्वचा के निखार को उभारने के लिए घी का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार सिद्ध हो सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में आधा चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच घी को डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
त्वचा में कसाव पाने के लिए ऐसे करें घी का इस्तेमाल
अगर आपको समय से पहले अपने चेहरे पर एजिंग प्रभाव जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स और झाईयां आदि महसूस हो रहे हैं तो इनसे निजात दिलाने में घी आपके काम आ सकता है। इसके लिए चेहरे पर घी की मदद से पांच मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने पर स्किन के पोर्स पर असर पड़ेगा, जिससे त्वचा में कसाव आएगा। यकीन मानिए इससे बेहतर एंटी-एजिंग मसाज आपको नहीं मिलेगी।
होठों को ठीक करने के लिए करें घी का इस्तेमाल
अगर आपको लगता है कि आपको होंठ काले हो रहे हैं या आप उन्हें फटने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए भी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप रात में नाभी में लगाएं और सोने से पहले कुछ मिनट अपने होठों की हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा नियमित तौर पर करें ताकि आप अपने होठों की रंगत को सुधार सकें और उन्हें फटने से बचा सकें।
बालों पर इस तरह से करें घी का इस्तेमाल
अगर बालों पर तेल की जगह घी का इस्तेमाल किया जाए तो बाल ज्यादा चमकदार बन सकते हैं। यह देसी तरीका है और इससे फर्क जरूर पड़ेगा। इसके लिए बस दो चम्मच घी को गुनगुना करें और उसे अपनी उंगलियों की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाएं और उसके बाद इसे रात भर लगे रहने दें। अगर आपके बाल ज्यादा फ्रिजी हो रहे हैं तो यह तरीका उन्हें पूरी तरह से ठीक कर देगा।