आपके कई कामों को आसान बना देंगे लैवेंडर ऑयल से जुड़े ये हैक्स, जानिए कैसे
आमतौर पर लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल हल्के-फुल्के दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, लैवेंडर ऑयल से जुड़े एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हैक्स हैं जिनके बारे में आपको शायद ही मालूम हो। चलिए फिर आज हम आपको लैवेंडर ऑयल के ऐसे ही कुछ उपयोग बताते हैं।
कपड़ों की बदबू को दूर करने में है सहायक
अक्सर कपड़े गीले रह जाने पर उनमें से बदबू आने लगती है और इसे आसानी से दूर करने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ठंडे पानी में थोड़ा सा लैवेंडर ऑयल मिलाकर वाशिंग मशीन में डाल दें। अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो उनकी बदबू को आसानी से दूर करने के लिए कपड़े धोने वाली बाल्टी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
रूम फ्रेशनर बनाएं
कई लोग अपने घर को महकाने के लिए तरह-तरह के रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं और इनकी आर्टिफीशियल खुशबू स्वास्थ्य के हानिकारक भी साबित हो सकती है। इससे बचने के लिए आप लैवेंडर ऑयल से एक सस्ता और सुरक्षित रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल को पानी से भरकर उसमें एक बड़ी चम्मच लैवेंडर ऑयल मिलाएं और इसे रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल करें।
स्कैल्प के लिए है कारगर
लैंवेंडर ऑयल का इस्तेमाल से न सिर्फ स्कैल्प के तैलीय प्रभाव को नियंत्रित करने में मिल सकती है, बल्कि इसके एंटीसेप्टिक और रोगाणुरोधी गुण रूसी और स्कैल्प के दानों को भी कम कर सकते हैं। ये लाभ पाने के लिए लैवेंडर ऑयल की 8-10 बूंदों और दो चम्मच गुनगुना एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं। फिर इसे अच्छे से बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
खांसी-जुकाम से मिलेगी राहत
बदलते मौसम की वजह से खांसी-जुकाम जैसी समस्या होना आम है, लेकिन इनसे राहत पाने के लिए हर बार दवाई का सहारा लेना गलत है। ऐसे में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए सुरक्षित हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते है। लाभ पाने के लिए एक कटोरा गर्म पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद सिर को तौलिये से ढककर मुंह को कटोरे के सामने रखें और भाप लें।