वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को दे सकती हैं ये गिफ्ट, साबित होंगे उपयोगी
वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों को समर्पित दिन है। हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और इसका इंतजार हर प्रेमी जोड़ा बड़े ही 'श्रद्धा भाव' के साथ करता है। यह दिन जोड़ों को प्यार और स्नेह को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपने पार्टनर को खास महसूस कराना चाहती हैं तो उन्हें ऐसे गिफ्ट दे सकती हैं, जो उनके काफी काम आ सकते हैं।
फिटनेस ट्रैकर
अगर आप अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहती हैं तो उन्हें एक अच्छा फिटनेस ट्रैकर गिफ्ट कर सकती हैं। फिटनेस ट्रैकर दिखने में स्मार्टवॉच की तरह होते हैं, जिनसे हृदय गति और कदमों की संख्या आदि पर निगरानी रखी जा सकती है। इससे यह भी पता चल सकता है कि स्वस्थ और फिट रहने के लिए आपके पार्टनर को रोजाना कितनी कसरत करने की जरूरत है। अच्छा फिटनेस ट्रैकर 2,000 से 5,000 रुपये में आ सकता है।
स्मार्टवॉच
अगर आपका पार्टनर टेक्नोलॉजी का शौकीन है तो यह दिन उनके लिए उनकी पसंद की स्मार्टवॉच खरीदने का अच्छा बहाना है। आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्मार्टवॉच के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लेकर म्यूजिक कंट्रोल करने और स्लीप ट्रैकर सहित कई फीचर्स मिलते हैं। आप चाहें तो बोल्ट, बोट और नॉइज जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच खरीद सकती है, जिनकी कीमत 2,000 रुपये के आसपास है।
स्नीकर्स
अगर आप अपने पार्टनर को कपड़ों और घड़ी आदि से हटकर कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो उन्हें स्नीकर्स दे सकती हैं। अगर आपके पार्टनर की किसी स्नीकर्स को खरीदने की काफी समय से इच्छा है तो उन्हें वहीं गिफ्ट देकर आप उनकी खुशी का कारण बन सकती हैं। आपको रेड टेप, प्यूमा जैसे ब्रांड के स्नीकर्स 2,000 से लेकर 7,000 रुपये में मिल सकते हैं। महिलाएं इन तरीकों से स्नीकर्स को बना सकती हैं स्टाइल का हिस्सा।
वायरलेस ईयरफोन या हेडफोन
अगर आपके पार्टनर को गाने सुनना पसंद है तो आप उन्हें वायरलेस ईयरफोन या हेडफोन भी गिफ्ट कर सकती हैं। JBL से लेकर बोट, रियलमी और ओप्पो जैसी कंपनियों के बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन 2,000 रुपये से कम कीमत में मिल सकते हैं। इन वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा भी होता है। यहां जानिए सोनी के नए हेडफोन के फीचर्स और कीमत।
वॉलेट या ग्रूमिंग किट
अगर आपके पार्टनर का वॉलेट खराब हो चुका है या वह काफी लंबे समय से एक ही वॉलेट का उपयोग कर रहे हैं तो इस वैलेंटाइन डे पर आप उन्हें एक अच्छा-सा वॉलेट भी गिफ्ट कर सकती हैं। आप उन्हें उनके पसंदीदा रंग का कस्टामाइड वॉलेट दे सकती हैं। इसके अलावा आप उन्हें एक ग्रूमिंग किट भी दे सकती हैं। रेजर, ट्रिमर, ग्रूमिंग कैंची और अन्य ग्रूमिंग सामान वाली एक किट उनके कई काम आसान कर सकती हैं।