Page Loader
सोनी फ्लोट रन वायरलेस हेडफोन 10,990 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स 
सोनी फ्लोट रन वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च हो गया है

सोनी फ्लोट रन वायरलेस हेडफोन 10,990 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स 

Jan 04, 2024
06:13 pm

क्या है खबर?

सोनी ने आज (4 जनवरी) भारत में नो-प्रेशर वायरलेस स्पोर्ट्स हेडफोन फ्लोट रन WI-OE610 को लॉन्च किया है। फ्लोट रन वायरलेस इयरफोन में आरामदायक उपयोग के लिए हल्के वजन का डिजाइन और लचीला नेकबैंड है। इसे एथलीटों के लिए बनाया गया है। सोनी का दावा है कि यह डिजाइन कानों को दबाव मुक्त रखता है और वर्कआउट करते समय पसीना आने से बचाता है। कंपनी ने इसे सफेद स्पीकर के साथ चिकने काले रंग में पेश किया है।

फीचर्स

फुल चार्ज पर मिलेगा 10 घंटे का बैकअप

सोनी फ्लोट रन WI-OE610 में 16 मिमी ड्राइवर दिया गया है और यह IPX4 स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग के साथ आता है। हेडफोन फुल चार्ज होने पर लगातार म्यूजिक प्लेबैक या बात करने पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकती है। यह USB टाइप-C पोर्ट के माध्यम से चार्ज होता है और पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। सोनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में यूजर्स को 1 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा।

कीमत

इस हेडफोन की कितनी है कीमत? 

यह हेडफोन एक खुले डिजाइन को सपोर्ट करता है, जो आपके शरीर के आवाज को खत्म कर सकता है, जिसमें चबाना, कदम उठाना और भारी सांस लेना शामिल है। यह डिवाइस वजन में काफी हल्का है और इसका वजन केवल 33 ही ग्राम है। सोनी फ्लोट रन WI-OE610 वायरलेस इयरफोन आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 10,990 है। आप इसे सोनी के रिटेल स्टोर्स और अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीद सकते हैं।