Page Loader
चमकती-बेदाग त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 सामग्रियां

चमकती-बेदाग त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 सामग्रियां

लेखन सयाली
Apr 13, 2024
09:53 am

क्या है खबर?

बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इस असरदार मिट्टी को लंबे समय से महिलायें त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपचार के रूप में इस्तेमाल करती हैं। यह जड़ी-बूटी त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार साबित होती है। साथ ही यह काले घेरे, मुंहासों और फुंसी को हटाकर त्वचा को सुंदर दिखाती है। बेदाग त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी को इन 5 खान-पान सामग्री के साथ मिलाकर लगाएं।

#1

नीम

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका है इसे मास्क की तरह लगाना। आप इसमें नीम मिलाकर इसके गुणों को बढ़ा सकते हैं। नीम एक लोकप्रिय त्वचा देखभाल सामग्री है, जो बढ़ती उम्र के लक्षण कम करने और त्वचा की बनावट में सुधार करने के लिए जानी जाता है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नीम का पाउडर, जायफल पाउडर, शहद और सेब का सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाकर 20 मिनट सूखने दें।

#2

आंवला पाउडर 

आंवला पाउडर त्वचा पर लगाने से आसमान रंगत सुधरती है और मृत त्वचा कोशिकाएं भी चेहरे से हटाई जा सकती हैं। आप इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाकर चेहरे को निखार सकते हैं। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच आंवला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20-30 मिनट सूखने दे और धो लें। मुंहासे मिटाने के लिए आप ये कोरियाई फेस मास्क लगा सकते हैं।

#3

कॉफी

मुल्तानी मिट्टी के साथ कॉफी मिलाकर एक बढ़िया और कारगर फेस पैक बनाया जा सकता है। चेहरे पर कॉफी इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन कम हो सकती है और सेल्युलाईट मिट सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर लें और इसमें मुल्तानी मिट्टी, ग्रीन टी और दूध मिलाएं। सभी सामग्री को मिलाकर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट सूखने दें। जानें- कॉफी से बने 5 फेस स्क्रब।

#4

नारियल पानी 

मुल्तानी मिट्टी में नारियल पानी मिलाकर इसे फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे हर हफ्ते लगाने से चेहरे से टैन और दाग-धब्बे हटाने में मदद मिल सकती है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा नारियल पानी मिलाएं और अपने चेहरे या टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। रूखी त्वचा के लिए बनाकर लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये पैक पैक।

#5

हल्दी 

अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो मुल्तानी मिट्टी और हल्दी से बना फेस पैक आपके लिए बेहद असरदार हो सकता है। इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर और एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। अपने चेहरे को साफ करके यह फेस पैक लगाएं और इसे लगभग 15-20 मिनट तक सूखने दें। अब चेहरे को पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।