Page Loader
कैमोमाइल फूल को बनाएं अपनी त्वचा की देखभाल का हिस्सा, आपको मिलेंगे ये प्रमुख फायदे

कैमोमाइल फूल को बनाएं अपनी त्वचा की देखभाल का हिस्सा, आपको मिलेंगे ये प्रमुख फायदे

लेखन सयाली
Nov 04, 2024
04:14 pm

क्या है खबर?

कैमोमाइल एक तरह का फूल है, जिसका रंग सफेद होता है और अकार छोटा होता है। इस फूल से बनी चाय को लोग तनाव मिटाने, चिंता दूर करने और अच्छी नींद पाने के लिए पीते हैं। हालांकि, काफी कम लोग जानते हैं कि कैमोमाइल फूल के जरिए त्वचा की देखभाल भी की जा सकती है। इसे फेस वाश, सीरम, टोनर और क्रीम जैसे उत्पादों में शामिल किया जाता है। आइए कैमोमाइल को त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे जानते हैं।

#1

त्वचा होती है हाइड्रेट

कैमोमाइल फूल को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करने से आप प्राकृतिक हाइड्रेशन पा सकते हैं। इसके जरिए आप अपनी त्वचा को अंदरूनी तौर पर मॉइस्चराइज करके नमी युक्त बना सकते हैं। यह फूल खास तौर से रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके जरिए आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बन जाएगी और आपको निखार भी मिलेगा। जानिए त्वचा की देखभाल के लिए सेब को इस्तेमाल करने के 5 तरीके

#2

मुंहासों से मिलता है छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हैं तो आप कैमोमाइल की मदद से उन्हें दूर कर सकते हैं। इस फूल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ-साथ एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं। इनके जरिए त्वचा अंदरूनी तौर पर साफ हो जाती है और मुंहासों का भी इलाज हो जाता है। कैमोमाइल के अर्क की एंटीऑक्सीडेंट सामग्री के कारण इसका उपयोग मुंहासे दूर करने वाली क्रीम में भी किया जाता है।

#3

दाग-धब्बे होते हैं दूर

मुंहासे होने के बाद चेहरे पर उनके दाग-धब्बे रह जाते हैं, जो आसानी से दूर नहीं होते। अगर आप भी मुंहासों के दाग से परेशान हैं, तो कैमोमाइल का इस्तेमाल करें। इस फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट काले धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं और त्वचा को साफ कर सकते हैं। यह सूजन को कम करने में भी सहायता करता है, जिसके कारण इसके उपयोग से आखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे भी दूर हो जाते हैं।

#4

एक्जिमा के इलाज में मिलती है मदद

एक्जिमा त्वचा से संबंधित सामान्य बीमारी है, जिसके कारण त्वचा रूखी हो जाती है, उस पर खुजली होने लगती है और सूजन भी आ सकती है। आप कैमोमाइल का इस्तेमाल करके इस बीमारी का इलाज कर सकते हैं। कैमोमाइल में चामाजुलीन और अल्फा-बिसाबोलोल नामक 2 शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी यौगिक होते हैं, जो एक्जिमा के लक्षणों को कम कर सकते हैं। रोजाना कैमोमाइल चाय का सेवन करने से आपको ये 5 मुख्य लाभ मिल सकते हैं।

#5

जानिए इसे इस्तेमाल करने के तरीके

अगर आपकी त्वचा रूखी है और आप त्वचा की देखभाल के लिए कैमोमाइल इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसकी चाय बनाएं और उसमें शहद मिलाकर अपने चेहरे पर पैक की तरह लगाएं। तैलीय त्वचा वाले लोगों को इसे किसी क्ले मास्क के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे उनकी त्वचा पर मौजूद तेल साफ हो सकता है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो कैमोमाइल के अर्क में खीरे का अर्क मिलाकर लगाएं।