Page Loader
खाने के अलावा इस तरह से भी इस्तेमाल किया जा सकता है  खीरा
खीरे से जुड़ें हैक्स

खाने के अलावा इस तरह से भी इस्तेमाल किया जा सकता है खीरा

लेखन अंजली
Sep 08, 2021
08:27 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर खीरे का इस्तेमाल सलाद, जूस या फिर स्मूदी बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल रोजमर्रा के अन्य कई कामों के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए अगर आप खीरे का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए करते हैं तो आज हम आपको इसके कुछ ऐसे इस्तेमाल बताते हैं जो शायद आपको पसंद आएंगे। चलिए फिर आज खीरे से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जानते हैं।

#1

घर से दूर भगाएं कीड़े-मकोड़े

अगर आप अपने घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाना चाहते हैं तो इसके लिए खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि ध्यान रखें कि खीरा देसी और कड़वाहट से युक्त होना चाहिए। दरअसल, देसी और कड़वा खीरा नेचुरल केमिकल से समृद्ध होता है, जो कीड़े-मकोड़े को घर से भगा सकता है। इसके लिए बस जब आप देसी खीरे को काटकर थोड़ा चखे, अगर वह कड़वा निकले तो उसके टुकड़े करके उस जगह पर रख दें, जहां कीड़े-मकोड़ें हो।

#2

जूते चमकाएं

आप चाहें तो खीरे का इस्तेमाल जूतों को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपके जूतों की पॉलिश खत्म हो गई है तो इन्हें चमकाने के लिए खीरे की एक मोटी स्लाइस काटें और इसे जूतों पर अच्छे से रगड़े। इससे आपके जूते एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे। आप चाहें तो अपने लेदर के बैग या फिर बेल्ट को चमकाने के लिए भी खीरे की स्लाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3

मच्छर या चींटी के काटने पर करें इस्तेमाल

जब कभी भी आपको मच्छर या चींटी काटें तो इससे राहते के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत के लिए जिस जगह पर मच्छर या चींटी ने काटा है, उस जगह पर हल्के हाथों से खीरे के पेस्ट को लगाकर छोड़ दें। यकीन मानिए इससे तुरंत ही खुजली और सूजन की समस्या कम हो जाएगी, इसलिए अगली बार अगर आपको मच्छर या चींटी के काटने पर सूजन आ जाए तो आप इस तरीके का इस्तेमाल जरूर करें।

#4

शीशों को साफ करने में करें मदद

बाथरूम या फिर ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लगे जिद्दी दागों को कुछ ही मिनट दूर करने के लिए भी खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस इसके लिए आप एक कटोरी में सफेद सिरके के साथ खीरे के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर एक खाली स्प्रे बोतल में घोल डालें और इसे अपने बाथरूम या फिर ड्रेसिंग टेबल के शीशों पर अच्छे से छिड़कें। 10 मिनट बाद एक नम कपड़े का इस्तेमाल करके इन्हें पोंछें।