
घर की मरम्मत के दौरान बची टाइल्स का ऐसे करें बेहतरीन इस्तेमाल
क्या है खबर?
अक्सर घर की मरम्मत के बाद कुछ टाइल्स बच जाती हैं जिन्हें कई लोग बेकार समझकर घर की छत या बालकनी के कोने में रख देते हैं और ये लंबे समय तक यहीं रखी रहती हैं।
अगर आपके घर पर भी कुछ ऐसी टाइल्स मौजूद हैं जो रखे-रखे धूल खा रही हैं तो आप कुछ तरीकों से इनका बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज आपको टाइल्स के इस्तेमाल के कुछ ऐसे ही तरीके बताते हैं।
#1
टाइल्स की मदद से पुरानी टेबल को दें नया रूप
अगर आपके घर में मौजूद किसी टेबल की पॉलिश खराब हो गई है तो आप पुरानी टाइल्स का इस्तेमाल इसको नया लुक देने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको पुरानी टाइल्स को टेबल के ऊपरी हिस्से पर चिपकाना होगा।
यह क्रिएटिव तरीका न सिर्फ टेबल को सजाने में मदद करेगा बल्कि इससे आपके घर का लुक भी पहले से अधिक खूबसूरत लगने लगेगा।
ऐसा आप अपने फर्नीचर के अन्य सामानों को सजाने के लिए भी कर सकते हैं।
#2
टाइल ट्रे बनाएं
अगर आपके पास कुछ रंग-बिरंगी टाइल्स रखी हैं तो इनकी मदद से आप एक स्टाइलिश टाइल ट्रे बना सकते हैं।
इसके लिए कुछ टाइल्स को अपनी पुरानी ट्रे पर चिपका दें और इसे अपनी रसोई में और घर को सजाने के लिए इस्तेमाल करें।
हालांकि यह ट्रे थोड़ी वजनी हो सकती है, इसलिए मेहमानों के आने पर इसका इस्तेमाल करने से बचें। आप चाहें तो इसे लिविंग रूम में रखकर इसके ऊपर छोटे-छोटे पॉट्स या डेकोरेटिव आइटम्स रख सकते हैं।
#3
खूबसूरत वॉल आर्ट बनाएं
आप चाहें तो घर पर रखी पुरानी टाइल्स का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत वॉल आर्ट भी बना सकते हैं।
इसके लिए कुछ टाइल्स को किसी खास पैटर्न में घर की दीवार पर चिपकाएं या फिर टाइल्स को फ्रेम करके दीवारों पर लटकाएं। यह देखने में काफी अच्छा लगता है।
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप टाइल्स का इस्तेमाल वॉल आर्ट के लिए कर रहे हैं तो इन्हें घर की किसी प्लेन दीवार पर ही लटकाएं।
#4
टाइल्स से सजाएं गमले
अगर आप अपने घर के गार्डन या बालकनी में रखें गमलों को एक यूनिक और कलरफुल लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप टाइल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए अपनी पुरानी टाइल्स को अपने गमलों पर चिपका दें। ऐसा करने से न सिर्फ गमले खूबसूरत लगेंगे बल्कि उन्हें साफ करना भी काफी आसान होगा और वे हमेशा नए जैसे नजर आएंगे।