अपने कुत्ते को प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
वायु प्रदूषण के कारण इंसानों को सांस संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ये तो सभी को पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पालतू जानवर, विशेषकर कुत्ते भी प्रभावित होते हैं?
जी हां, वायु प्रदूषण आपके कुत्ते के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकता है और इसी कारण आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने कुत्ते को वायु प्रदूषण से सुरक्षित रख सकते हैं।
#1
घर के अंदर रखें
वायु प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ कुत्तों के लिए भी काल है क्योंकि इसकी वजह से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है और उनमें संक्रामक बीमारियां बढ़ जाती हैं।
इसलिए बेहतर होगा कि आप कुत्तों को घर से बाहर न निकालें और उनके लिए एक अच्छी क्वालिटी वाला फेस मास्क खरीदें। इससे जब आप उन्हें डॉक्टरी जांच आदि के लिए घर से बाहर ले जाएंगे तो भी वे सुरक्षित रहेंगे।
#2
घर में लगाएं ऐसे पौधे
अगर आपका सोचना है कि आपका कुत्ता घर में रहकर प्रदूषण से पूरी तरह की सुरक्षित है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है क्योंकि घर के खिड़की-दरवाजों के रास्ते प्रदूषण भी घर में दाखिल हो जाता है।
इससे बचाव के लिए घर की हर कोने में हवा को शुद्ध रखने में सहायक पौधों लगाएं। गोल्डन पोथोस और बोस्टोन फर्न आदि ऐसे पौधे हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं।
#3
अपने कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं
पानी एक ऐसा पेय पदार्थ है जो शरीर को नेचुरल तरीके से स्वस्थ रखने में मदद करता है, चाहें वो शरीर मनुष्य का हो या किसी जानवर का।
इसलिए अपने पालतू कुत्ते को नियमित तौर पर पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं, ताकि वह प्रदूषण की समस्याओं की चपेट में न आए।
आपके कु्त्ते का जोर-जोर से हांफना, लार निकालना और परेशान होना दर्शाता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है।
#4
ध्रूमपान न करें
अगर आपको ध्रूमपान करने की आदत है तो भूल से भी घर के अंदर या फिर कहें कि अपने कुत्तों के आस-पास ध्रूमपान न करें क्योंकि इसका धुआं आपके कुत्ते के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
इसके अलावा ध्रूमपान करने से आपको भी सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। यहीं नहीं, ध्रूमपान की वजह से आपको हृदय रोग, स्ट्रोक और लंग कैंसर आदि घातक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।