मेहमानों के कमरे में जरूर रखें ये आवश्यक चीजें, आकर्षक लगेगी आपकी मेजबानी
घर में मेहमानों का कमरा काफी अहम होता है क्योंकि यह आपकी रुचियों और आपकी शख्सियत को दर्शाता है। इसलिए मेहमानों का कमरा घर का सबसे आकर्षक हिस्सा होना चाहिए और इसमें चीजें इस तरह व्यवस्थित होनी चाहिए कि मेहमानों को कोई असुविधा न हो और उन्हें अपनेपन का अहसास हो सके। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं जो मेहमानों के कमरे में जरूर होनी चाहिए।
बिस्तर का रखें खास ध्यान
तकिए का एक अच्छा संग्रह किसी को भी खुश कर सकता है, इसलिए अपने मेहमानों वाले कमरे में विभिन्न आकार, रंगों और डिजाइनों के तकिए जरूर रखें, ताकि हर मेहमान को आपका कमरा भाए। इसी के साथ मेहमानों वाले कमरे में बिस्तर को हमेशा साफ रखें और इसके लिए रंगों और फैब्रिक का चयन भी सोच-समझकर करें ताकि मेहमानों को बिस्तर न सिर्फ खूबसूरत लगे, बल्कि इसको वह आरामदायक भी हो।
खाली जगह है बेहद जरूरी
अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि आपके मेहमान कमरे को अपने सामानों से न बिगाड़े और वे अपना सामान दूसरे कमरों में न रखें तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप उनके कमरे में पर्याप्त जगह खाली रखें। ऐसा करने से आपके मेहमान आसानी से अपना सभी सामान एक जगह पर रख सकेंगे। इसके अलावा मेहमानों के कमरे की अलमारी में बड़ी संख्या में हैंगर रखें।
बाथरूम से जुड़े जरूरी सामानों का भी रखें ध्यान
अगर आप यह चाहते हैं कि मेहमानों को उनका कमरा सुविधाजनक लगे तो इसके लिए हर चीज का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है और बाथरूम इसमें सबसे अहम है। उदाहरण के लिए मेहमानों के बाथरूम में कुछ जरूरी चीजें जैसे लिक्विड सोप, एक तौलिया, एक हर प्रकार की त्वचा पर जमने वाला फेसवॉश, एक हर प्रकार के बालों पर जमने वाला शैंपू और टॉयलेट पेपर आदि रखें।
इन चीजों पर भी दें ध्यान
1) अपने मेहमानों के कमरे में पानी की बोतलों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। 2) कमरे में एक ड्रेसिंग मिरर रखें ताकि आपके मेहमानों को हर बार तैयार होने के लिए वॉशरूम जाने की जरूरत न पड़े। इसी के साथ बाथरूम में टूथपेस्ट जैसी छोटी-छोटी चीजों का भी ख्याल रखें। 3) इसके अलावा अपने मेहमानों वाले कमरे में एक आयरन और टीवी भी जरूर रखें ताकि उनको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।