भारत की सबसे बड़ी और स्वादिष्ट थालियां जिन्हें अकेले चट करना है मुश्किल
क्या है खबर?
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको देश के अलग-अलग जगहों के व्यंजनों का स्वाद लेना बेहद पसंद होगा।
हो सकता है आपने बहुत से जगहों के व्यंजनों का स्वाद चखा भी हो, लेकिन आज हम आपको देश के अलग-अलग हिस्सों में मिलने वाली कुछ ऐसी थालियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अकेले तो कतई नहीं खा पाएंगे।
चलिए फिर विभिन्न किस्म के व्यंजनों से भरपूर इन थालियों के बारे में जानते हैं।
#1
बाहुबली थाली (पुणे)
बाहुबली नामक यह थाली पुणे के 'आओजी खाओजी रेस्टोरेंट' में परोसी जाती है और इसकी कीमत लगभग 2,000 रुपये है।
मजेदार बात तो यह है कि इस थाली में आपको बाहुबली परिवार के सभी सदस्यों के नाम की डिश मिलेंगी, जैसे कि देवसेना पराठा, कटप्पा बिरयानी, शिव गामी शाही पकवान, भल्लालदेव पटियाला लस्सी और बाहुबली पराठा आदि।
इस थाली को खत्म करने के लिए आपको पांच से छह लोगों की जरूरत आराम से पड़ सकती है।
#2
खली बली थाली (दिल्ली)
यह थाली इतनी बड़ी है कि एक व्यक्ति के लिए इस थाली के व्यंजनों को खत्म करना आसान नहीं होगा क्योंकि इस थाली में आपको लगभग 32 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं।
इस पूरी थाली का वजन 4.5 किलोग्राम होता है और इससे कई लोग अपनी पेट पूजा कर सकते हैं। यह थाली शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह से परोसी जाती है।
शाकाहारी थाली की कीमत लगभग 1,600 रूपये है, जबकि मांसाहारी थाली की कीमत लगभग 2,000 रुपये है।
#3
राजस्थानी थाली (राजस्थान)
राजस्थान के चौपाल रेस्टोरेंट की राजस्थानी थाली को खाने के लिए भी आपको अपने दोस्तों या परिवार वालों की जरूरत पड़ेगी।
इस थाली में आपको दाल बाटी चूरमा, मिस्सी रोटी, गट्टे की सब्जी, पंचमेला दाल, लाला मांस और बाजरा की रोटी के साथ-साथ दही, छाछ, मिठाई और अन्य बहुत सी चीजें खाने को मिलती हैं। मिठाइयों की बात करें तो इसमें गोंद के लड्डू और घेवर शामिल होते हैं।
इस थाली की कीमत लगभग 1ं800 रूपये है।
#4
महाराजा भोग थाली (पुणे)
यह थाली पुणे के 'द पॅव्हिलिअन' नामक मॉल में परोसी जाती है और इसकी कीमत लगभग 2,000 रूपये है।
यह एक फ्यूजन थाली है यानी इसमें आपको सभी प्रांतों का स्वाद होता है।
इस थाली में परोसे जाने वाले व्यंजन हर दिन अलग-अलग होते हैं। इस तरह पूरे महीने कोई भी व्यंजन दोहराया नहीं जाता और यहां आने वालों को अलग-अलग व्यंजन खाने को मिलते हैं।