कई औषधीय गुणों से समृद्ध है विच हेजल, जानिए इसके फायदे
दुनियाभर में ऐसी कई जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल शारीरिक समस्याओं के इलाज के लिए काफी समय किया जाता आ रहा है। ऐसा ही एक फूल वाला पौधा है विच हेजल, जो कई औषधीय गुणों से समृद्ध होता है, इसलिए इसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का रामबाण इलाज माना जा सकता है। आइए आज हम आपको विच हेजल के इस्तेमाल से मिलने वाले कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताते हैं।
एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या से दिलाए राहत
विच हेजल का इस्तेमाल उन लोगों के लिए प्रभावी है, जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। एक शोध के मुताबिक, विच हेजल में टैनिन (Tannin), कैटेकिन (catechins) और कोलीन (Choline) नामक खास गुण मौजूद होते हैं। ये सभी गुण मिलकर एंटी-ऑक्सीडेंट और एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करके एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं से राहत दिलाकर त्वचा को आराम पहुंचाते हैं। समस्या से राहत पाने के लिए विच हेजल एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।
कीड़े-मकोड़े के काटने पर होने वाली परेशानियों को करें दूर
कीड़ा जब काटता है तो इससे त्वचा पर सूजन आ जाती है और जलन होने लगती है। वहीं, कीड़ों के काटने पर खुजली महसूस होने लगती है, हालांकि आप खुजलाने या उस जगह को दबाने के बजाय विच हेजल का इस्तेमाल करें। एक शोध के मुताबिक, विच हेजल में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण कीड़े-मकोड़ों के काटने से होने वाली समस्याओं से राहत दिला सकता है। समस्या से राहत पाने के लिए प्रभावित त्वचा पर विच हेजल युक्त मलहम या तेल लगाएं।
आंखों से सूजन से मिलेगा आराम
अधिक रोने, अनिद्रा, हैंगओवर और एलर्जी आदि कारणों से आंखों सूज सकती हैं। खैर, वजह चाहें जो भी हो, विच हेजल के इस्तेमाल से आंखों की सूजन भी दूर हो सकती है। एक शोध के अनुसार, विच हेज एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से समृद्ध होती है, जो आंखों की सूजन को कम करने में सहायक है। समस्या से राहत पाने के लिए थोड़ी सी रूई को विच हेजल के लोशन या फिर तेल से भिगोएं, फिर उसे अपनी आंखों के आस-पास लगाएं।
मुंहासों से दिलाए राहत
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, विच हेजल मुंहासों से भी राहत दिला सकता है। दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। वहीं, इसमें खास फैटी एसिड भी मौजूद होते हैं जो मुंहासों के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। समस्या से राहत पाने के लिए विच हेजल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें।