Page Loader
कई औषधीय गुणों से समृद्ध होते हैं पलाश के फूल, जानिए इसके फायदे
पलाश के फूल के फायदे

कई औषधीय गुणों से समृद्ध होते हैं पलाश के फूल, जानिए इसके फायदे

लेखन अंजली
Sep 09, 2021
08:52 pm

क्या है खबर?

पलाश नाम के फूलों की गिनती दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत फूलों में की जाती है। ये फूल जितने दिखने में आकर्षक लगते हैं, उससे कहीं ज्यादा गुणकारी होते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लाल और संतरी रंग के पलाश के फूल रक्त को साफ करने से लेकर मधुमेह को नियंत्रित करने जैसी कई शारीरिक समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं। चलिए फिर आज पलाश के फूलों के फायदे जानते हैं।

#1

मधुमेह के स्तर को नियंत्रित करने में है सहायक

खून में शुगर की मात्रा बढ़ने से मधुमेह का खतरा उत्पन्न होता है। इस बीमारी के स्तर को नियंत्रित रखने में पलाश के फूल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, पलाश के फूलों में मौजूद एंटी-डायबिटिक और एंटी-ऑक्सीडेंट का प्रभाव उपस्थित होता है। ये दोनों ही प्रभाव रक्त में ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित कर मधुमेह की समस्या को कम करने में मददगार हो सकते हैं।

#2

सूजन को कम करने में है सहायक

पलाश के फूल के इस्तेमाल से पुरानी से पूरानी सूजन को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। NCBI की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, पलाश के फूलों के अर्क में एंटी-इंफ्लेमेट्री (सूजन कम करने वाला) प्रभाव पाया जाता है। इसलिए सूजन को कम करने में पलाश के फूल सहायक साबित हो सकते हैं। सूजन को कम करने के लिए पलाश के फूलों का पेस्ट से प्रभावित जगह पर लगाकर मलें।

#3

दाद की समस्या से दिलाए राहत

दाद की समस्या से तुरंत राहत दिलाने में पलाश के फूल का इस्तेमाल फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। रिसर्चगेट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, पलाश के फूल मौजूद एंटी-फंगल गुण दाद से पैदा होने वाले फंगस को पनपने नहीं देता है और दाद से जल्द राहत मिल जाती है। समस्या से राहत पाने के लिए पलाश के फूल का पेस्ट दाद से प्रभावित त्वचा पर लगाकर छोड़ दें।

#4

एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या से दिलाए राहत

पलाश के फूलों का इस्तेमाल उन लोगों के लिए प्रभावी है, जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। दरअसल, इसमें टैनिन (Tannin), कैटेकिन (catechins) और कोलीन (Choline) नामक खास गुण मौजूद होते हैं। ये सभी गुण मिलकर एंटी-ऑक्सीडेंट और एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करके एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं से राहत दिलाकर त्वचा को आराम पहुंचाते हैं। समस्या से राहत पाने के लिए पलाश के एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।