कपड़ों को फ्रेश और कीटाणुमुक्त रखने में मदद कर सकते हैं ये एसेंशियल ऑयल
अकसर लोग मार्केट में जाकर अपनी पसंद के अनुसार कपड़े खरीद तो लाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में वे पुराने नजर आने लगते हैं। हालांकि, अगर आप कपड़ों को धोते और स्टोर करते समय एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन्हें कीटाणुरहित और फ्रेश रखने में मदद मिल सकती है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कपड़ों पर किया जा सकता है।
कपड़ों को फ्रेश रख सकता है टी ट्री ऑयल
कपड़ों को फ्रेश बनाए रखने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ठंडे पानी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर वाशिंग मशीन में डाल दें। हालांकि, अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो उन्हें फ्रेश रखने के लिए कपड़े धोने वाली बाल्टी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इससे न सिर्फ कपड़े अच्छी तरह से कीटाणुमुक्त होंगे बल्कि महकेंगे भी।
कपड़ों की बदबू को दूर करने में सहायक है लैवेंडर या ऑरेंज ऑयल
अकसर कपड़े गीले रह जाने की वजह से उनमें से बदबू आने लगती है, जिसको आसानी से दूर करने के लिए लैवेंडर ऑयल या ऑरेंज ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए वाशिंग मशीन में पानी भरकर उसमें लैवेंडर या ऑरेंज ऑयल की 10-15 बूंदें डाल दें, लेकिन अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो भी उनकी बदबू आसानी से दूर करने के लिए लैवेंडर या ऑरेंज ऑयल की पांच-छह बूंदों का इस्तेमाल करें।
कपड़ों को अच्छे से साफ करने और महकाने में सहायक हैं नीलगिरी या थाइम ऑयल
साबुन और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से कपड़े रूखे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कपड़े अच्छी तरह साफ भी हो जाएं और उनकी कोमलता भी बरकरार रहे तो आप कपड़ों के धोने वाले पानी में नीलगिरी के तेल या फिर थाइम ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इससे कपड़ों में से ऐसी खुशबू आएगी और आप उनसे खुद को भी तरोताजा महसूस करेंगे।
पाइन ऑयल के इस्तेमाल से कपड़ों के रंग नहीं होगें हल्के
अकसर देखा जाता है कि गहरे रंग के कपड़े कुछ महीनों के बाद ही हल्के नजर आने लगते हैं। ऐसा कपड़े पर साबुन का अंश रह जाने के कारण होता है। कपड़ों को अगर पाइन ऑयल के पानी में कुछ देर के लिए डुबो दिया जाए और इसके बाद उन्हें थोड़ा हाथों से मलकर साफ किया जाए तो इससे उनके रंग नए कपड़ों जैसे प्रतीत होंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि पाइन ऑयल की कुछ ही बूंदों का इस्तेमाल करना है।