घर में कीड़े-मकौड़े हो गए हैं तो इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, मिलेगा छुटकारा
घर में छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े किसी न किसी कारणवश हो ही जाते हैं, जिनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। वैसे लोग घर से कीड़े-मकोड़ो को दूर करने के लिए पेस्ट कंट्रोल का सहारा लेते हैं, जो कि एक अच्छा विचार है। हालांकि, अगर आप घर में पेस्ट कंट्रोल करवाए बिना ही कीड़े-मकोड़ों से आजादी चाहते हैं तो ये कुछ एसेंशियल ऑयल आपके काम आ सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ एसेंशियल के बारे में जानते हैं।
पेपरमिंट ऑयल
पेपरमिंट ऑयल यानि पुदीने के तेल का इस्तेमाल भी घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने के लिए किया जा सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इससे न सिर्फ घर से कीड़े-मकोड़े आसानी से दूर होते हैं बल्कि इसकी फ्रेश खुशबू भी चारों तरफ फैल जाती है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल को पानी से भरें और फिर इसमें पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसका छिड़काव घर के कोनों से लेकर चीजों पर करें।
नीम का तेल
अगर आपके घर में अधिक कीड़े-मकोड़े हो गए हैं तो उन्हें दूर भगाने में नीम का तेल भी आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में तीन से चार बड़ी चम्मच नीम का तेल और एक से आधी चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में भरें और फिर इसका घर में छिड़काव करें। यकीनन इससे आपके घर से कीड़े-मकोड़े कुछ ही मिनट में भाग जाएंगे।
लैवेंडर ऑयल
घर से कीड़े-मकोड़े दूर भगाने में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल काफी प्रभावी सिद्ध हो सकता है और इसमें इसकी तेज सुगंध काम आती है। आपको बस इतना करना है कि घर के दरवाजों से लेकर खिड़कियों आदि तक के किनारों पर लैवेंडर ऑयल से भीगी रूई को रखकर छोड़ना है। अगर लैवेंडर ऑयल न हो तो इसकी जगह इसके फूलों को पानी में उबालें और फिर इस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में डालें और इसका छिड़काव करें।
पेपरमिंट ऑयल
नीलगिरी एसेंशियल ऑयल की सुगंध काफी तेज होती है, जो कीड़े-मकोड़ों को सहन नहीं हो पाती है, इसलिए इसका इस्तेमाल भी घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। राहत के लिए एक पानी से भरी स्प्रे बोतल में नीलगिरी एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदें मिलाएं और फिर इसे अच्छे से शेक करके इसका छिड़काव पूरे घर में करें। यकीनन इससे मिनटों में घर से सारे कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे।