LOADING...
'बॉर्डर 2' के आगे कितनी चली रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3'? पहले दिन छापे इतने करोड़
'मर्दानी 3' ने पहले दिन की इतनी कमाई

'बॉर्डर 2' के आगे कितनी चली रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3'? पहले दिन छापे इतने करोड़

Jan 31, 2026
10:19 am

क्या है खबर?

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' रिलीज हो गई है। इसके सामने सनी देओल की 'बॉर्डर 2' जैसी बड़ी चुनौती थी, जो पहले से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'बॉर्डर 2' की वजह से 'मर्दानी 3' को स्क्रीन कम मिलीं और दर्शकों की संख्या पर भी थोड़ा असर पड़ा, इसके बावजूद रानी की फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की है। रानी के दमदार अभिनय से सजी 'मर्दानी 3' ने पहले दिन कितने कमाए, आइए जानते हैं।

कमाई

'मर्दानी 2' की बराबरी पर 'मर्दानी 3'

सैकनिल्क के मुताबिक, 'मर्दानी 3' ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला है। इस फिल्म ने साल 2014 में आई 'मर्दानी' (3.46 करोड़) के पहले दिन के कारोबार को पीछे छोड़ दिया है, वहीं ये 'मर्दानी 2' (3.80 करोड़) के पहले दिन की कमाई के बिल्कुल बराबर रही है। इसी के साथ 'मर्दानी 3' अब रानी के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।

मर्दानी

'मर्दानी' फ्रैंचाइजी के बारे में

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है। 'मर्दानी' ने मानव तस्करी की काली सच्चाई को उजागर किया था। 'मर्दानी 2' में एक क्रूर अपराधी की परेशान करने वाली मानसिकता पर फोकस किया गया था। 'मर्दानी 3' यानी तीसरी किस्त में भी समाज की एक और कड़वी सच्चाई को बड़ी बेबाकी से दिखाया गया है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।

Advertisement

बॉर्डर 2

'धुरंधर' और 'छावा' से आगे निकली 'बॉर्डर 2

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 8वें दिन लगभग 11 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इसने भारत में 235.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। 'छावा' ने 7 दिनों में भारत में कुल 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने पहले हफ्ते में केवल 207.25 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से 'बॉर्डर 2' दोनों फिल्मों से आगे है।

Advertisement

बॉर्डर 3

अब आएगी 'बॉर्डर 3'

साल 1997 की 'बॉर्डर' के करीब 30 साल बाद आया ये सीक्वल न केवल पुरानी यादें ताजा कर रहा है, बल्कि कमाई के नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है।भूषण कुमार और जेपी दत्ता द्वारा निर्मित ये फिल्म दुनियाभर में 300 करोड? रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माता 'बॉर्डर 3' की घोषणा भी कर चुके हैं।

Advertisement