एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं इंसानों और कुत्तों के दिमाग, अध्ययन में आया सामने
इंसान कई तरह के जानवर पालता है, लेकिन इन पालतू जानवरों में कुत्ते इंसानों के सबके नजदीक होते हैं। कई बार तो ऐसा लगता है जैसे हमारे पालतू कुत्ते हमारा दिमाग पढ़ रहे हैं। हम उदास होते हैं तो वे उदास हो जाते हैं, हम खुश होते हैं तो वे भी खुश हो जाते हैं। अब एक अध्ययन में ऐसी चीज सामने आई है, जो इसके संभावित कारण का खुलासा करती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
अध्ययन में हुआ ये खुलासा
चीन स्थित चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंसेज के अध्ययन में पहली बार इस बात के सबूत मिले हैं, जो इंसान और कुत्तों के दिमाग आपस में जुड़ने की तरफ इशारा करते हैं। अध्ययन की मानें तो अगर कुत्ते की आंखों में देखते वक्त आपको अचानक से जुड़ाव महसूस होता है तो हो सकता है कि आप दोनों के दिमाग आपस में जुड़ रहे हों। यह अध्ययन इंसानों और कुत्तों के बीच न्यूरोलॉजिकल स्तर पर गहरे संबंध की संभावना को दर्शाता है।
कैसे किया गया अध्ययन?
अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 10 कुत्तों और 10 इंसानों को 5 दिन तक एक साथ एक-एक कमरे में रखा। कुत्ते इन इंसानों को पहले से नहीं जानते थे। अध्ययन के दौरान भी उन्होंने एक-दूसरे से वार्तालाप नहीं किया और बिना बोले अन्य चीजों के जरिए एक-दूसरे से जुड़ने की कोशिश की। शोधकर्ताओं ने इंसानों और कुत्तों की खोपड़ी पर इलेक्ट्रोड लगाकर उनके दिमाग में हो रही गतिविधियों को मापा।
आंखों में देखने से हुआ सबसे ज्यादा जुड़ाव
अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जब इंसानों ने कुत्तों को थपथपाया तो उनके दिमागों में एक-दूसरे के साथ जुड़ने का पैटर्न देखा गया। शोधकर्ताओं के अनुसार, जब इंसानों ने कुत्तों की आंखों में देखा, तब दोनों के दिमाग में अधिक गहरी अंतर-मस्तिष्क गतिविधि देखी गई। अकेडमी ऑफ साइंसेज के जीव विज्ञानी और अध्ययन के लेखक वेई रेन ने बताया, "हमने पाया कि आंखों में देखने के दौरान दिमाग के ललाट और पार्श्विका भाग में अंतर-मस्तिष्क गतिविधियां बढ़ गईं।"
इंसानी दिमाग ने की मानसिक जुड़ाव की पहल
अध्ययन के दौरान जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए, इंसानों और कुत्तों के जोड़ों के दिमाग में अंतर-मस्तिष्क जुड़ाव बढ़ता गया, जिससे संकेत मिलते हैं कि दोनों के बीच तंत्रिका स्तर पर संबंध बन रहा है। शोधकर्ताओं को यह भी पाया कि हर बार इंसानी दिमाग ने मस्तिष्क गतिविधि की पहल की और कुत्ते का दिमाग बाद में उससे जुड़ा। किसका दिमाग इस गतिविधि का संचालन कर रहा है, यह पता करने के लिए एक विशेष गणितीय एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल किया गया।