
अपने बगीचे को हरा-भरा बनाने के लिए खुद से इस तरह बनाएं खाद
क्या है खबर?
जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है वो हमेशा अपने बगीचे को हरा-भरा रखना चाहते हैं। इस वजह से वो अपने पौधे के लिए केमिकलयुक्त खाद का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन ये खाद आपके पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।
इसकी जगह अगर आप जैविक खाद बगीचे के पौंधों में डालेंगे तो उनकी हरियाली अधिक समय तक खिली रहेगी।
आप अपने घर पर ही जैविक खाद बना सकते हैं बस आपको उसके लिए कुछ चरण अपनाने होगें।
शुरुआती चरण
खाद बनाने के लिए दो कंटेनरों का करें इस्तेमाल
सबसे पहले दो ऐसे कंटेनरों का चुनाव करके उनमें से एक को गीले और दूसरे को सूखे कचरे के लिए इस्तेमाल करें।
गीले कचरे के कंटेनर में आप फल-सब्जियों के छिलके, खराब टमाटर, गले आलू और बचा हुआ खाना डाल सकते हैं।
वहीं सूखे कचरे के कंटेनर में आप सूखी पत्तियां, पुराने कागज, टूटी-फूटी लकड़ी आदि को डाल सकते हैं।
इन खराब चीजों का इस्तेमाल आप जैविक खाद बनाने के लिेए कर सकते हैॆं।
चरण-2
गीले और सूखे कचरे की परत बनाने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाएं
अब दोनों कंटेनरों में गीले कचरे की परत बनाएं और हर गीले कचरे की परत के बाद सूखे कचरे की दो परतें बनाएं। कचरे की हर परत पर पानी छिड़कते जाएं जिससे नमी बरकरार रहे।
जब तक कंटेनर पूरी तरह से भर नहीं जाएं तब तक उसमें सूखा और गीला कचरा भरते रहें। कंटेनर से गंध न आए इसलिए किसी लकड़ी की मदद से कंटेनर में इकट्ठे किए कचरे को मिलाएं।
बस दो-तीन महीने में आपका खाद तैयार हो जाएगा।
अंतिम चरण
इस तरह से अपने खाद को बनाएं अच्छा
हफ्ते में दो से तीन बार लकड़ी की मदद से खाद को मिलाएं। यह प्रक्रिया तब तक दोहराएं जब तक खाद भूरे रंग और दानेदार न दिखने लग जाए।
जब खाद भूरे रंग और दानेदार हो जाएगी तो आप उसका इस्तेमाल अपने पौधों को अच्छे से पनपने के लिए कर सकते हैं।
बस इस बात का ध्यान रखें कि खाद के कंटेनर में मांस, हड्डियां, दवाईयां, प्लास्टिक बैग, दही या मक्खन, सड़े हुए पौधें आदि नहीं डलने चाहि।
टिप्स
खाद बनाने के लिए इन बातों पर भी दें ध्यान
1) ध्यान रखें कि इस खाद को बनाने के दौरान कोई भी प्लास्टिक का सामान इसमें न मिले।
2) खाद अच्छे से तभी तैयार होगी जब उसके अंदर गर्मी पहुंचेगी। और यह गर्मी संकोचन से पैदा होगी। इसलिए जितना हो सके उतना कूड़ा इक्ठ्ठा करें। इससे खाद पर दबाव पड़ेगा और काम जल्दी होगा।
3) अपने घर के बागीचे के लिए संपूर्ण पौष्टिक वाला खाद बनाने के लिए आप जितना हो सके सड़ी सब्जियों का भरपूर प्रयोग कर सकते हैं।