पुराने कार्डबोर्ड बॉक्स का इस तरह इस्तेमाल करके बनाएं नई क्रिएटिव चीजें
अक्सर घर पर आने वाला कई नए सामान कार्डबोर्ड डिब्बों में पैक होकर आते हैं। ऐसे में जब घर पर ये कार्डबोर्ड के डिब्बे इकट्ठे हो जाते हैं तो ये स्टोर रूम में ज्यादातर बेकार ही पड़े रहते हैं या फिर रद्दी वाले को दे दिए जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन पुराने कार्डबोर्ड के डिब्बों को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल करके कई तरह की नई चीजें बना सकते हैं। आइए जानें कैसे।
रसोई के सामान को व्यवस्थित करने के लिए करें कार्डबोर्ड के डिब्बे इस्तेमाल
रसोई में ढेर सारे सामान इस्तेमाल होने की वजह से अक्सर उन्हें खोजने में परेशानी होने लगती है। ऐसे में आप कार्डबोर्ड के डिब्बों को रसोई का सामान व्यवस्थित (organized) करने के लिए इस्तेमाल करेंगे तो इससे उनका अच्छा इस्तेमाल हो सकेगा। आप चाहें तो किचन के डिब्बों के आकार के हिसाब से कार्डबोर्ड के डिब्बों से सेक्शन बना सकते हैं और सामान को अपने अनुसार छांटकर रख सकते हैं।
कार्डबोर्ड के डिब्बों से बनाएं अपने पालतू जानवर के लिए घर
अगर आपके घर में छोटा पालतू जानवर है तो आप उसके लिए कार्डबोर्ड के डिब्बों से एक प्यारा सा घर बना सकते हैं। चाहे झोपड़ी के लुक वाला घर बनाना हो या फिर कोई और पैटर्न आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके अपने पालतू जानवर के लिए एक प्यारा सा घर डिजाइन कर सकते हैं और उसे अपने मनचाहे तरीके से सजा भी सकते हैं। यकीनन आपके पालतू जानवर को आपका यह तोहफा काफी अच्छा लगेगा।
अब नहीं खोएगीं आपकी फैशन एसेसरीज
अगर आपको क्राफ्ट का शौक है और आपके पास बहुत तरीके की फैशन एसेसरीज हैं तो आप उनको व्यवस्थित करने के लिए भी कार्डबोर्ड के डिब्बों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कार्डबोर्ड के डिब्बों को अपने अनुसार सजाकर उसमें अपनी एसेसरीज व्यवस्थित करनी होगी। इससे आपको घर में अपनी एसेसरीज यहां-वहां खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी सारी बड़ी-छोटी एसेसरीज एक ही जगह पर आसानी से मिल भी जाएंगी।
कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करके घर के छोटे-छोटे सामानों को करें व्यवस्थित
घर में अक्सर औजारों से लेकर छोटे-छोटे कई तरह के सामान होते हैं जिन्हें अलग-अलग सेक्शन में रखने की जरूरत होती है क्योंकि एक साथ रख देने पर इन्हें छांटना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप उन चीजों को अच्छे से व्यवस्थित करने के लिए भी कार्डबोर्ड के डिब्बों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इन पर रंग-बिरंगे पेपर चिपका सकते हैं जिससे इनका लुक और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा।