अगर अपना लेंगे ये ट्रिक्स तो कार को अंदर से साफ करना हो जाएगा बेहद आसान
आजकल ज्यादतर लोग कार का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इससे लोग आसानी एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। ऐसे में कार को सही तरीके से रखना जरूरी हो जाता है, जिसमें कार की साफ-सफाई की बेहद अहमियत है। हालांकि, आप अपनी कार की सफाई के लिए गैराज जाते होंगे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब ऐसा मुमकिन नहीं है। इसलिए आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी कार को चकाचक रख सकते हैं।
कार की हेडलाइट को ऐसे करें साफ
अक्सर कार के हेडलैम्प्स पर धूल और फॉग जमने लगती है, जिससे उसकी लाइट काम नहीं कर पाती है। ऐसे में आप हेडलैमप्स को अपने घर पर ही एक टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले थोड़ा-सा टूथपेस्ट सॉफ्ट क्लीनिंग कपड़े पर लगाना होगा। फिर उसको धीरे-धीरे कार के हेडलैम्प्स पर घीसना होगा। ऐसा करने से आपकी कार के हेडलैम्प्स सही तरीके से क्लीन हो जाएंगे।
कार की विंडशील्ड और वाइपर ब्लेड्स को साफ करने का आसान तरीका
आप अपनी कार के विंडशील्ड के साथ वाइपर ब्लेड्स को बेहद आसानी से लिक्विड क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको वाइपर ब्लेड्स को उठाना होगा और साफ कपड़े पर क्लीनर लगाकर क्लीन करना होगा। वहीं, विंडशील्ड को आप कॉलिन जैसे क्लीन्स की मदद से भी क्लीन कर सकते हैं। आप अपनी कार को क्लीन करने के लिए शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार की अच्छे से सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर की बजाए झाडू का करें इस्तेमाल
आमतौर पर लोग अपनी कार के इंटीरियर को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्लीनर का प्रेशर ज्यादा होने से कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए कार के इंटीरियर को वैक्यूम क्लीनर से साफ करने की बजाए झाडू से साफ करें। साथ ही इंफोटेंमेंट सिस्टम को साफ करने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी कार को कोई नुकसान नहीं होगा और सफाई भी हो जाएगी।
इस तरीके से कार का फ्लोर मैट करें साफ
कार का फ्लोर मैट सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है, क्योंकि लोग सीधा सड़क पर चलकर गाड़ी के फ्लोर मैट पर पैर रखते हैं, जिससे मैट गंदा हो जाता है। हालांकि, कुछ लोग कार की सफाई के दौरान मैट को दो-तीन बार झाड़ देते हैं लेकिन उससे कुछ नहीं होता है। इसलिए आप इन कार मैट्स को वॉशिंग मशीन में वॉश कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। चंद मिनटों में आपके मैट्स क्लीन हो जाएंगे।
कार के शीशों को साफ रखने का आसान तरीका
अक्सर कार के शीशों पर गंदे दाग और धब्बे लग जाते हैं, जिनको पूरी तरह से पानी से साफ करना आसान नहीं है इसके लिए आप पहले एक सॉफ्ट कपड़े में थोड़ा सा लिक्विड क्लीनर छिड़क लें, फिर उससे शीशों को साफ करें।