इन फैशन टिप्स को अपनाकर पुरुष अपनी ड्रेसिंग सेंस को कर सकते हैं एकदम परफेक्ट
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि स्टालिश दिखाने के लिए महंगा हेयर कट और एक्सक्लूसिव जूतों आदि को अपने फैशन का हिस्सा बनाकर हमेशा स्टाइलिश दिख सकते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, हमेशा स्टाइलिश दिखने के लिए आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना चाहिए, क्योंकि इससे इंसान के चरित्र का पता चलता है। इसलिए आज हम पुरुषों के फैशन से जुड़े कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अजमाकर पुरुष हमेशा स्टाइलिश दिख सकते हैं। आइए जानें।
कपड़े फिट तो आप हिट
अगर आप हमेशा ढीले-ढाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो आज ही ऐसा करना छोड़ दें, क्योंकि इससे आपके फैशन को खराब कर रहा है। कपड़े कितने ही महंगे क्यों न हों या फिर कितने ही मनपसंद क्यों न हों, अगर ये आपकी बॉडी पर फिट नहीं बैठ रहे हैं तो लुक के लिए की गई आपकी सारी मेहनत बिल्कुल बेअसर हो जाएगी। इसलिए जरूरी है कि बॉडी फिट कपड़ों का चुनाव किया जाएं।
कपड़ों के रंग पर भी गौर फरमाना है जरूरी
अगर आप अच्छी ड्रेसिंग सेंस की चाह रखते हैं तो आपका अपने कपड़ों के रंगों पर भी गौर फरमाना जरूरी है। फैशन डिजाइनर्स की मानें तो पुरुषों को सॉलिड रंगों को चुनाव करना चाहिए, लेकिन याद रखें इसमें पैटर्न कम से कम हों। ये मिक्स एंड मैच के लिए बेहतरीन विकल्प होता है। दरअसल, रंगों को पहनने से आपकी छवि को आत्मविश्वास का रंग भी मिला देता है। इसलिए सोच-विचार करके अपने लिए कपड़ों के रंग का चुनाव करें।
जितना रहेंगे सोबर, उतना लगेंगे बेहतर
कई पुरूषों का माना है कि वे जितने ब्राइट और ज्यादा पैटर्न वाले कपड़े पहनेंगे वे उतने स्टाइलिश रहेंगे जो कि उनकी गलतफहमी है। यह लोगों का ध्यान खींचने में मदद तो करता है पर गलत ढंग से। इसलिए हमेशा सिंपल-सोबर और साफ-सुथरे रहें। इसी के साथ अपनी स्किन का भी अच्छे से ख्याल रखें, क्योंकि सिर्फ ऊपरी तौर पर दिखने वाली चीजों के साथ बेसिक सुधारों पर भी ध्यान देना जरूरी है।
डर को कहें बाय-बाय
अगर आप इस डर से कपड़े को पहनते हैं कि कहीं ओवरड्रेस्ड न हो जाएं तो आज से इस डर को बाय-बाय कह डालिए, क्योंकि ओवरड्रेस्ड होना अंडरड्रेस होने से अच्छा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर पुरुष कपड़े खरीदने पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन उन्हें कैसे पहनना है, इस पर बिलकुल भी नहीं। अगर ऐसा सच में है तो अपनी इस आदत बदल लीजिए।