लड़के अक्सर करते हैं एथनिक वियर से जुड़ी ये गलतियां, आप ऐसा करने से बचें
जब बात विशेष अवसरों की आती है तो किसी भी पुरूष के लिए एथनिक वियर का चयन करना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है। हालांकि, एथनिक वियर से स्टाइलिश लुक पाना इतना आसान नहीं है जितना लगता है। कभी-कभी अंजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिनका उनको अहसास भी नहीं होता। चलिए फिर जानते हैं कि पुरूषों को एथनिक वियर पहनते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, ताकि उनका लुक स्टाइलिश दिखे।
अवसर पर दें ध्यान
अवसर को ध्यान में रखकर अगर आप एथनिक वियर का चयन करते हैं तो इससे आपके लुक में चार चांद लगने लाजमी है। उदाहरण के लिए, अगर कोई बड़ा अवसर है तो शेरवानी, जोधपुरपुरी कुर्ते और नेहरू जैकेट आदि का चयन कर सकते हैं। वहीं, छोटे अवसरों के लिहाज से पठानी सूट, धोती पैंट और कपास कुर्ते का चयन करना बेहतर हो सकता है। अगर आप इस तरह से एथनिक वियर चुनेंगे तो यकीनन आप बेहद ही स्टाइलिश लगेंगे।
साइज होना चाहिए एकदम परफेक्ट
यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि किसी भी तरह के कपडों को खरीदते समय अपने साइज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि बे-आकार के कपड़े आपकी छवि को खराब कर सकते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं, तो आपको असहजता होगी, वहीं आपके बहुत ज्यादा ढीले कपड़े पहनने से आप अजीब दिख सकते हैं। इसलिए एथनिक वियर का चयन करते समय अपने साइज को ध्यान में रखें।
एथनिक वियर के रंग पर भी गौर फरमाना है जरूरी
अगर आप अच्छी ड्रेसिंग सेंस की चाह रखते हैं तो आपका अपने एथनिक वियर के रंगों पर भी गौर फरमाना जरूरी है। फैशन डिजाइनर्स की मानें तो पुरुषों को सॉलिड रंगों को चुनाव करना चाहिए, लेकिन याद रखें इसमें पैटर्न कम से कम हों। ये मिक्स एंड मैच के लिए बेहतरीन विकल्प होता है। दरअसल, सही रंग आपकी छवि को आत्मविश्वास से भर देते हैं। इसलिए सोच-विचार करके अपने लिए एथिनक वियर के रंग का चुनाव करें।
जितना रहेंगे सोबर, उतना लगेंगे बेहतर
कई पुरूषों का माना है कि वे जितने ब्राइट और ज्यादा पैटर्न वाले एथनिक वियर पहनेंगे वे उतने स्टाइलिश रहेंगे जो कि उनकी गलतफहमी है। यह लोगों का ध्यान खींचने में मदद तो करता है लेकिन गलत ढंग से। इसलिए हमेशा सिंपल-सोबर और साफ-सुथरे रहें। इसी के साथ अपनी त्वचा का भी अच्छे से ख्याल रखें, क्योंकि ऊपरी तौर पर दिखने वाली चीजों के साथ बेसिक सुधारों पर भी ध्यान देना जरूरी है।