बेस्ट एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो इन बातों पर दें विशेष ध्यान
इस बार गर्मी का पारा 45 डिग्री के आस-पास घूम रहा है जिससे बचने के लिए लोग AC के आसरे हैं। AC एक ऐसा होम अप्लायंस है जो तपती गर्मी से बहुत राहत पहुंचाने का काम करता है। अगर आप भी इस साल अपने घर या ऑफिस के लिए कोई नया AC खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने लिए एक सही AC का चुनाव कर सकेंगे।
विंडो AC या स्प्लिट AC
AC खरीदने के दौरान अक्सर लोगों को एक सवाल सबसे अधिक परेशान करता है कि स्प्लिट AC खरीदें या विंडो AC? देखा जाए तो दोनों प्रकार के AC का मुख्य काम ठंडक प्रदान करना है, हालांकि दोनों की अपनी अलग-अलग खूबियां और खामियां हैंं। विंडो AC किफायती तो होते हैं लेकिन स्प्लिट AC की तुलना में ज्यादा स्मूथ नहीं होते। वहीं स्प्लिट AC बेहतर तरीके से हवा फैलता है, लेकिन इसकी इंस्टालेशन में मुश्किल होती है।
AC की कैपेसिटी पर दें विशेष ध्यान
अगर आप AC खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले ध्यान दें कि आपके घर या ऑफिस को ठंडा रखने के लिए AC की कितनी कैपेसिटी सही रहेगी। उदाहरण के लिए आप जिस कमरे में AC लगवाना चाहते हैं, अगर उसका आकार 140 वर्ग फुट है तो एक टन कैपेसिटी का AC आपके लिए काफी है। वहीं अगर कमरे का आकार 140 वर्ग फुट से ऊपर है तो डेढ़ या दो टन कैपेसिटी वाला AC सही रहेगा।
स्मार्ट तरीके से करें AC का चुनाव
AC को स्मार्ट तरीके से खरीदने के लिए उसकी एनर्जी सेविंग रेटिंग पर विशेष ध्यान दें। वैसे आजकल AC एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग (EER) के साथ ही आते हैं और भारत में इसे ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) कहा जाता है। इसे पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है कि जिस AC पर जितने अधिक स्टार्स होगें वो AC उतनी ही कम बिजली का इस्तेमाल करेगा। इससे AC का फायदा भी मिलेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा।
AC की एयर क्वालिटी और इंस्टॉलेशन पर भी दें ध्यान
AC खरीदते समय उसकी इनडोर एयर क्वालिटी पर भी जरूर ध्यान दें। इसका अर्थ यह है कि अपने लिए ऐसे AC का चुनाव करें जिसकी ह्यूमिडिटी का स्तर कम और ठंडक का स्तर अधिक हो। इसी के साथ अपने द्वारा चुने हुए AC को किसी ऑथराइज्ड डीलर या प्रोफेशनल द्वारा ही अपने घर या ऑफिस में इंस्टॉल कराएं क्योंकि किसी भी AC की परफॉरमेंस काफी हद तक इंस्टॉलेशन पर निर्भर करती है।