इस तरह सजाएं बच्चों का कमरा, हो जाएंगे खुश
किसी कमरे को सजाना आसान काम हो सकता है, मगर जब बात बच्चों के कमरे की आती है तो शायद किसी को भी परेशानी हो सकती है। "क्या करें?, कौन-सी चीज कहां रखें?, फर्नीचर कैसा हो?" आदि बातें सोचकर आप भी परेशान हो जाते होंगे। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स जो बच्चों का कमरा सजाने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें।
दीवारों को इस तरह से सजाएं
सबसे पहली शुरूआत बच्चों के कमरे की दीवारों को रंगने से करें। इसके बाद तरह-तरह के वॉल पेपर्स से दीवारों को आकर्षित बनाएं। अगर आप अपनी बेटी के कमरे की दीवारों के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि हल्के रंग का चुनाव करें। वहीं, अपने बेटे के लिए कूल रंगों का चुनाव करें। दरअसल, इस तरह के रंग बच्चों के स्वभाव को अच्छा बनाए रखने और उनको एक्टिव बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।
सोच-समझकर चुनें फर्नीचर का सामान
अक्सर माता-पिता बच्चों के पूरे कमरे को तरह-तरह के रंगों से सजा देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। सभी फर्नीचर के सामानों को रंगीन न बनाएं। फर्नीचर्स के कुछ सामानों को बोल्ड रंग का रखें, ताकि ये देखने में खूबसूरत लगें। बेहतर होगा यदि आप अपने बच्चों के कमरे में शिफ्ट करने वाली चीजों को चटक शेड में रखें, ताकि समय-समय पर आप इनकी जगह बदलकर कमरे को नया रूप दे सकें, क्योंकि बच्चे बदलाव पसंद करते हैं।
बच्चे की पसंद के अनुसार सजाएं उनका कमरा
अपने बच्चों की रुचि को समझते हुए कमरे में कुछ ऐसी चीजें रखें जो उनके आस-पास का माहौल खुशनुमा रखें। अगर आपके बच्चे को ड्रॉइंग पसंद है तो उसके कमरे में उसके पसंदीदा कार्टून की कुछ पेंटिंग्स लगाएं। वहीं, अगर आपके बच्चे को विज्ञान में रुचि है तो समय-समय पर अलग-अलग तरह की विज्ञान से संबंधित चीजों से कमरे को सजाएं। इसके अलावा, अगर आपका बच्चा बहुत ही शांत स्वभाव का है तो उसके कमरे को इनडोर प्लांट से सजाएं।
बच्चों के कमरे को बनाएं क्रिएटिव
बच्चों के कमरे को थोड़ा क्रिएटिव बनाने के लिए आप उनके कमरे में ट्री हाउस, टैंट, स्पेसशिप, जैसी चीजें रख सकते हैं ताकि बच्चे को अपना कमरा एक बड़ी दुनिया-सी लगे। बच्चे इन चीजों की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को नई उड़ान दे सकते हैं।
बच्चों का कमरा सजाते समय इन बातों का भी रखें ध्यान
1) बच्चों का कमरा सजाते समय बच्चों की पसंद का ध्यान रखें। 2) बच्चों के कमरे को लग्जीरियस लुक देने की गलती न करें, क्योंकि इससे बच्चों के स्वभाव पर बुरा असर पड़ेगा। 3) कमरे को सजाते समय बहुत ज्यादा एक्सेसरीज जैसे वॉल हैंगिंग्स आदि न लगाएं। 4) कमरे को किसी भी तरह के नुकीले सामान से न सजाएं। 5) बच्चों के कमरे में टीवी और कंप्यूटर लगाने की गलती न करें।