हर पुरुष के पास होने चाहिए ये पांच बॉटम, हर अपरवियर के साथ करेंगे सूट
हर कोई स्टाइलिश दिखने के लिए तरह-तरह के फैशन ट्रैंड्स अपनाता है और उनमें आउटफिट्स का अहम रोल होता है। पुरूषों की बात करें तो वह अपरवियर तो खरीद लेते हैं, लेकिन बॉटम पर इतना ध्यान नहीं देते हैं। आइए आज हम आपको पांच ऐसे बॉटम के बारे बताते हैं, जो हर पुरुष के पास होने चाहिए क्योंकि ये कभी-भी फैशन से आउट नहीं होते और हर तरह के अपरवियर के साथ जंचते हैं।
क्लासिक डेनिम जींस
पुरुष द्वारा जींस को इतने बड़े पैमाने पर पसंद किए जाने के कारण ही आजकल बाजारों में उनके लिए एक ही कलर के कई शेड्स और डिजाइन में जींस मौजूद हैं। हालांकि, पुरुष सिर्फ नीले रंग की डेनिम जींस को ही अपने फैशन और अलमारी का हिस्सा बनाएं। इसका मुख्य कारण यह है कि डेनिम जींस आरामदायक होने के साथ-साथ काफी समय से फैशन में है और आप इसे किसी भी तरह के अपरवियर के साथ बेझिझक पहन सकते हैं।
कार्गो पैंट
कार्गो पैंट एक तरह से लूज बैगी पैंट होती है। अगर आपको ज्यादा पॉकेट वाली पैंट पहनना पसंद है तो कार्गो पैंट आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है, लेकिन कार्गो पैंट का चयन करते समय लेटेस्ट ट्रेंडिंग स्टाइल का ध्यान रखें क्योंकि हर साल इसके ट्रेंडिंग कलर और डिजाइन आदि में बदलाव होता रहता है। वहीं, इस पैंट के साथ आप टी-शर्ट या फ्लोरल शर्ट को टिमअप करके पहन सकते हैं।
चिनो पैंट
चिनो पैंट कॉटन से बनी होती हैं, जो गर्मी के मौसम में पुरुषों को कूल रखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रखने में भी मदद कर सकती हैं। इस तरह की पैंट के साथ फुल स्लीव शर्ट की बांहों को फोल्ड करके पहनें। इसके अलावा, प्लेन टी-शर्ट भी पहन सकते हैं। वैसे अगर आप किसी फॉर्मल इवेंट पर जा रहे हैं तो नेवी, चारकोल या काले रंग की चिनो पैंट चुनें। वहीं, कैजुअल लुक के लिए बरगंडी, क्रीम या गुलाबी रंग चुनें।
स्लिम फिट ट्राउजर
यह बॉटम स्किनी जींस की तरह होता है, लेकिन फॉर्मल लुक के लिए एकदम बेहतरीन है, जिसे आप किसी भी तरह की शर्ट या टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं। आप चाहें तो बेझिझक स्लिम फिट ट्राउजर के अलग-अलग शेड्स भी चुन सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि स्लिम फिट का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अधिक ज्यादा टाइट स्लिम फिट ट्राउजर लें। इसे बस अपने साइज की ही खरीदें।
रिलैक्स्ड लेग ट्राउजर
अगर स्किनी जींस जैसा कोई भी बॉटम पसंद नहीं करते हैं तो रिलैक्स्ड लेग ट्राउजर आपको काफी पसंद आएगा। आमतौर पर इन ट्राउजर की लेंथ थोड़ी बड़ी होती है और ये लूज-फिटिंग वाली होता है। इस ट्राउजर के साथ हाफ शर्ट या टी-शर्ट को पहना जा सकता है। वहीं, अगर आप टी-शर्ट और शर्ट दोनों को टिमअप करके पहनना चाहते हैं तो रिलैक्स्ड लेग ट्राउजर के साथ इस तरह की लेयरिंग करना एकदम बेस्ट है।