ये फैशन ट्रेंड्स पुरुषों के फैशन से हो चुके हैं बाहर, चेंज करके दिखें कूल
क्या है खबर?
फैशन की दुनिया में जिस तरह नए-नए फैशन ट्रेंड्स का आगाज होता है, ठीक उसी तरह फैशन ट्रेंड्स आउटडेटेड भी हो जाते हैं।
यह तो लाजमी है कि आज जो नया है, वो कल पुराना होगा। बस यह ध्यान रखिए कि आपको बदलते ट्रेंड के साथ अपने फैशन सेंस को बदलना है।
बदलते फैशन ट्रेंड के साथ बदलेंगे तभी तो बनेंगे ट्रेंडी और कूल। आइए जानें कि वो कौन-कौन से फैशन ट्रेंड्स है जो फैशन से बाहर हो चुके हैं।
#1
लड़को का बन हेयर स्टाइल फैशन लिस्ट से हो चुका है आउट
हेयरस्टाइल के तौर पर लड़कियों के लिए जूड़ा (Bun) एवरग्रीन स्टाइल है लेकिन अफसोस लड़कों के मामले में ऐसा नहीं है।
पिछले कुछ सालों से लड़कों के बन का स्टाइल ट्रेंड कर रहा था जो अब फैशन से आउट हो चुका है।
अगर आपने अभी भी धूम-1 के जमाने के जॉन अब्राहम की तरह लंबे बाल रखे हैं और उस पर जूड़ा बनाते हैं तो इस स्टाइल को आज ही त्याग दें।
#2
कमर से नीचे खिसकती हुई जींस को अपनी वार्डरोब से करें दफा
एक समय था, जब ज्यादातर लड़के कमर के नीचे खिसकती हुई जींस पहना करते थे जिसने फैशन ट्रेंड्स को भी शर्मसार कर रखा था।
वैसे ये समझना मुश्किल है कि ऐसा फैशन हिट कैसे हुआ। ऐसी जींस अधिकतर लोगों को देखने में अच्छी नहीं लगती। पहनने वालों के लिए भी यह शायद कम्फर्टेबल नहीं रहती होगी।
अगर आप भी ऐसी जींस पहनते हैं तो उसे अपनी वार्डरोब से बाहर का रास्ता नपवा दीजिए।
#3
पॉप्ड कॉलर का जमाना गया
जब कॉलर वाली टी-शर्ट्स के कॉलर को ऊपर उठा दिया जाता है, ताकि वो गले को पूरा ढक सके तो उसे पॉप्ड कॉलर कहते हैं।
इस स्टाइल को 90 के दशक के अभिनेताओं ने टपोरी स्टाइल के रूप में काफी फेमस भी किया।
लेकिन अब इस स्टाइल को बाय-बाय करने का समय आ चुका है। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप कॉलर वाली टी-शर्ट्स पहनना ही छोड़ दें, बस कॉलर को पॉप्ड न करें।
#4
ढीले-ढाले कपड़ों को कह डालिए अल्विदा
अगर आप हमेशा स्टाइलिश लगना चाहते हैं तो अपनी वार्डरोब में से ढीले-ढाले कपड़ों को हमेशा के लिए दफा कर दीजिए या उनको अपनी फिटिंग का करवा लीजिए, क्योंकि लड़कों की स्टाइल का मूल मंत्र है फिटिंग।
कोई भी कपड़ा पहनें, लेकिन उसकी फिटिंग सही होनी चाहिए। जींस और ट्राउजर फिटिंग का तो खास ध्यान रखें।
अगर आपने किसी जमाने में बैगी जींस और ढीले-ढाले ट्राउजर खरीदे थे तो अब उनको अल्विदा कहने का समय आ चुका है।