Page Loader
घर की साफ-सफाई के लिए बेहतरीन हैं ये एसेंशियल ऑयल्स, ऐसे करें इस्तेमाल

घर की साफ-सफाई के लिए बेहतरीन हैं ये एसेंशियल ऑयल्स, ऐसे करें इस्तेमाल

लेखन अंजली
May 13, 2021
02:16 pm

क्या है खबर?

आजकल बाजार में घर की सफाई के लिए कई तरह के क्लीनर्स मौजूद हैं। हालांकि क्या आपको मालूम है कि बाजार में मौजूद अधिकतर क्लीनर्स केमिकल्स युक्त होते हैं और इनका इस्तेमाल सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में आप सफाई के लिए इनकी जगह कुछ एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इनसे सेहत पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। आइए जानते हैं कि घर की सफाई के लिए कौन-कौन से एसेंशियल ऑयल बेहतरीन हैं।

#1

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं जो घर की कई चीजों की साफ-सफाई में उपयोगी हो सकते हैं। इस ऑयल से न सिर्फ घर की चीजों की सफाई आसानी से की जा सकती है, बल्कि इससे चीजें संक्रमण मुक्त भी होती हैं। सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालें और फिर इसका इस्तेमाल घर की चीजों को साफ करने के लिए करें।

#2

लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल एंटी-माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। सफाई के लिए लैवेंडर ऑयल की चार-पांच बूंदों को आधे कप सफेद सिरके के साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इसके बाद इस घोल का इस्तेमाल कपड़ों से लेकर बर्तनों तक को साफ करने के लिए करें। इसके अलावा आप लैवेंडर ऑयल की कुछ बूदों को पोंछे के पानी में मिलाकर इससे पोंछा लगा सकते हैं।

#3

लेमन ऑयल

लेमन ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होता है और इस कारण इसका इस्तेमाल भी घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल को सफेद सिरके और पानी की बराबर मात्रा से भर लें और फिर इसमें लेमन ऑयल की कुछ बूंदें डालें। यह मिश्रण फर्श पर मौजूद चिकनाहट को हटा सकता है। इसके अलावा आप इससे रसोई की टाइल्स की गंदगी और चिकनाहट को भी साफ कर सकते हैं।

#4

पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल भी घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। इसमें भी एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इससे न सिर्फ घर की सफाई आसानी से की जा सकती है बल्कि इसकी फ्रेश खुशबू भी चारों तरफ फैल जाती है। सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल को पानी से भरें और फिर इसमें पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस मिश्रण का इस्तेमाल घर की चीजों से लेकर फर्श आदि को साफ करने के लिए करें।