फेशियल कराने के बाद न करें ये गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान
फेशियल त्वचा को आराम देने का एक बेहतरीन तरीका है। यह गंदगी, प्रदूषण और तनाव को दूर करके त्वचा की देखभाल कर सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह त्वचा को पूरी तरह से साफ और पोषित करता है, जिससे इसमें भीतर से स्वस्थ चमक पैदा होती है। हालांकि, फेशियल के बाद त्वचा अत्यधिक संवेदनशील हो जाती है और एक छोटी-सी गलती त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं कि फेशियल के बाद क्या-क्या नहीं करना चाहिए।
स्क्रब न करें
अगर आपके मन में कभी भी फेशियल कराने के बाद यह ख्याल आता है कि आपको स्क्रब कर लेना चाहिए तो आपको बता दें कि ऐसा करने से त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि फेशियल कराने के कम से कम 12 घंटे के बाद स्क्रब करना चाहिए, ताकि त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे और उसकी सफाई भी अच्छी तरह से हो जाए।
जिम जाने या अधिक एक्सरसाइज करने से बचें
फेशियल के बाद त्वचा अत्यधिक पसीने के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया कर सकती है, इसलिए जिस दिन आप फेशियल करवाएं, उस दिन जिम जाने या अधिक एक्सरसाइज करने से बचें। इसी तरह उस दिन सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने से भी बचें क्योंकि इससे भी आपको पसीना आ सकता है। इसके अतिरिक्त फेशियल वाले दिन गैस के पास कोई काम करने से बचें। बेहतर होगा कि आप घर का सारा काम और खाना बनाने के बाद फ्री होकर फेशियल करवाएं।
भारी मेकअप से दूरी बनाना है अच्छा
फेशियल कराने के बाद चेहरे पर लालिमा या लाल रंग के धब्बे दिख सकते हैं, लेकिन इन्हें छिपाने के चक्कर में कंसीलर का उपयोग करने से बचें। फेशियल कराने के बाद कुछ दिनों तक भारी मेकअप से दूर रहें क्योंकि त्वचा के रोमछिद्र सामान्य से अधिक खुले होते हैं और बैक्टीरिया समेत मुंहासों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। फेशियल के कम से कम 2 से 3 दिन बाद ही चेहरे पर हल्के मेकअप का उपयोग करें।
फेशियल कराने के बाद धूप में निकलने से बचें
जब भी आप फेशियल कराएं तो उसके बाद धूप में निकलने से बचें और अगर निकलना पड़ जाए तो धूप से अपने चेहरे को बचाकर निकलें क्योंकि धूप के कारण त्वचा पर सनबर्न की समस्या हो सकती है। सनबर्न से बचने के लिए चेहरे को अच्छे तरीके से किसी दुपट्टे से ढक लें, ताकि धूप की किरणें सीधे त्वचा पर न पड़े। यहां जानिए सनबर्न से राहत पाने के घरेलू नुस्खे।
फेशियल के बाद थ्रेडिंग न करवाएं
फेशियल कराने के तुरंत बाद थ्रेडिंग कराने से भी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसका कारण है कि फेशियल के बाद त्वचा अधिक कोमल हो जाती है और ऐसे में थ्रेडिंग कराने से आपकी त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि जलन या त्वचा का कटना आदि। अच्छा रहेगा कि फेशियल कराने से पहले ही थ्रेडिंग करा लें। यहां जानिए थ्रेडिंग के बाद किन गलतियों से बचें।