कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है चीड़ का तेल, जानिए तरीके
आमतौर पर चीड़ के तेल यानी पाइन ऑयल का इस्तेमाल शारीरिक और मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी चीड़ के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, चीड़ के तेल से जुड़े एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हैक्स हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही मालूम हो। आइए आज चीड़ के तेल से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जानते हैं।
कपड़ों के रंग नहीं होंगे हल्के
अकसर देखने में आता है कि गहरे रंग के कपड़े कुछ ही महीनों बाद हल्के नजर आने लगते हैं। ऐसा कपड़े पर साबुन का अंश रह जाने के कारण होता है। कपड़ों को अगर चीड़ के तेल के पानी में कुछ देर के लिए डुबो दिया जाए, फिर उन्हें थोड़ा हाथों से मलकर साफ किया जाए तो इससे उनके रंग नए कपड़ों जैसे प्रतीत होंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि चीड़ के तेल की कुछ ही बूंदों का इस्तेमाल करना है।
रूम फ्रेशनर बनाएं
आप चाहें तो चीड़ के तेल से रूम फ्रेशनर बनाकर अपने घर को महका सकते हैं। इसके लिए एक टी बैग पर चीड़ के तेल की कुछ बूंदें डालें और इसे उस जगह पर लटका दें, जिसे आप महकाना चाहते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ चीड़ के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर इसका रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
शीशों को साफ करने में करें मदद
बाथरूम या फिर ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लगे दागों को कुछ ही मिनट दूर करने के लिए भी चीड़ के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में आवश्यकतानुसार सफेद सिरके के साथ चीड़ के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं, फिर एक खाली स्प्रे बोतल में घोल डालें और इसे अपने बाथरूम या फिर ड्रेसिंग टेबल के शीशों पर अच्छे से छिड़कें। 10 मिनट बाद एक नम कपड़े का इस्तेमाल करके इन्हें पोंछें।
मेकअप ब्रश को करें साफ
मेकअप ब्रश से मेकअप करना तो आसान होता है, लेकिन इसके बाद ब्रश को साफ करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, चीड़ के तेल से आप इस काम को आसान बना सकते हैं। इसके लिए हल्के गर्म पानी में चीड़ के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं, फिर मेकअप ब्रश को कुछ देर के लिए इस मिश्रण में भिगो दें। इसके बाद ब्रश को नल के नीचे पानी से धो लें।