ये संकेत मिलने लगें तो बदल दें अपने ब्यूटी टूल्स, वर्ना हो सकती हैं कई समस्याएं
क्या है खबर?
बहुत सी महिलाएं मेकअप करने के लिए तरह-तरह के मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि इससे मेकअप को अप्लाई करना आसान हो जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ब्यूटी टूल्स की शेल्फ लाइफ भी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है।
जी हां, ऐसे कुछ संकेत हैं जो यह बताते हैं कि आपके ब्यूटी टूल्स की शेल्फ लाइफ खत्म हो गई है और अब आपको इन्हें बदल देना चाहिए। चलिए फिर इन संकेतों के बारे में जानते हैं।
#1
मेकअप ब्रश
मेकअप ब्रश एक बेहद महत्वपूर्ण मेकअप टूल है जिसकी सही तरह से देखभाल करना आपके लिए बेहद जरूरी है।
इसके लिए हफ्ते में कम से कम एक बार अपने मेकअप ब्रश को बेबी शैंपू की मदद से जरूर साफ करें। ऐसा करने पर आपके मेकअप ब्रश की शेल्फ लाइफ बढ़ सकती है।
हालांकि अगर मेकअप करते समय आपके मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स आपकी त्वचा पर गिरने लगें तो समझ लीजिए कि इसे बदलने का वक्त आ गया है।
#2
मेकअप स्पॉन्ज
चेहरे पर अच्छे से प्राइमर या कंसीलर लगाने के लिए बहुत सी महिलाएं मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो अपने मेकअप स्पॉन्स की हफ्ते में दो-तीन बार क्लींजर और पानी से जरूर साफ करें। मेकअप स्पॉन्ज की देखभाल उसकी शेल्फ लाइफ को बढ़ा सकती है।
हालांकि अगर आप हर तीन से छह महीने में अपना मेकअप स्पॉन्स बदल लें तो ये आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा।
#3
आईलैश कर्लर
यह एक ऐसा मेकअप टूल है जो काफी लंबे समय तक आपके काम आ सकता है, लेकिन एक समय के बाद इसे भी बदलने की जरूरत पड़ती है।
उदाहरण के लिए अगर इसकी रबर का आकार खराब हो गया है या फिर इसके कारण पलकें अधिक टूटने लगी हैं तो यकीनन आपको इसे बदल देना चाहिए।
आमतौर पर साल में कम से कम एक बार आईलैश कर्लर को बदलना अच्छा माना जाता है।
#4
हेयर ब्रश
यह एक हेयर केयर टूल है और इसका भी इस्तेमाल काफी लंबे समय तक किया जा सकता है, लेकिन बाल टूटना शुरू होने पर इसे भी बदल लेना चाहिए।
हालांकि हेयर ब्रश की सफाई पर ध्यान देकर आप इसकी शेल्फ लाइफ छह से आठ महीने के लिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए गुनगुने पानी और बेबी शैंपू को एक कटोरे में मिलाएं और हर दो हफ्ते में एक बार इसकी मदद से अपने हेयर ब्रश को साफ करें।