घर के बेसमेंट को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
आमतौर पर कई शहरी क्षेत्रों में जगह की समस्या रहती है और घर छोटे होते हैं। ऐसे में लोग जगह बढ़ाने के लिए अपने घर में बेसमेंट बनवा लेते हैं क्योंकि इससे छोटे घर में भी काफी जगह मिल जाती है।
यूं तो बेसमेंट को लोग अक्सर सामान स्टोरेज के लिए ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अपना होम थिएटर या वर्कआउट स्टेशन आदि के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं।
#1
सिटिंग अरेंजमेंट ऐसे होगी आसान
अगर आप बेसमेंट में कुछ वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो यकीनन आपके मन में सबसे पहला ख्याल सिटिंग अरेंजमेंट का आया होगा।
बेसमेंट का नाम आते ही स्टोरेज का ख्याल भी ईद-गिर्द घूमने लगता है तो क्यों न आप बेसमेंट में ऐसा सिटिंग अरेंजमेंट बनाएं जो आपके स्टोरेज की समस्या को भी बेहद खूबसूरती से हल कर दें।
उदाहरण के लिए आप ऐसा सीटिंग अरेजमेंट बना सकते हैं जिनमें इन-बिल्ड स्टोरेज की भी सुविधा हो।
#2
बनाएं होम थिएटर
यह सुनने में भले ही मुश्किल काम लग रहा हो, लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं है। आप अपने बेसमेंट का इस्तेमाल होम थिएटर के रूप में काफी आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक 32 इंची LED टीवी, साउंड बार और होम थिएटर बॉक्स सिस्टम समेत सीटिंग अरेंजमेंट आदि को बेसमेंट का हिस्सा बनाना होगा।
अगर आपके पास पहले से एक LED टीवी है तो उसका सेटअप आप बेसमेंट में लगा सकते हैं।
#3
वर्कआउट स्टेशन बनाना भी है आसान
अगर आपको रोजान एक्सरसाइज करना पसंद है और आप अपने घर में वर्कआउट स्टेशन बनाने की सोच रहे हैं तो यकीन मानिए इस काम के लिए घर का बेसमेंट एकदम सही जगह है।
इसके लिए आपको बेसमेंट में कुछ ऐसी चीजों को रखना होगा जिनसे आप आसानी से अपने रोज के वर्आउट सेक्शन को पूरा कर सकें। उदाहरण के लिए आप ट्रेडमिल, बारबेल और वेट प्लेट आदि से अपने बेसमेंट को वर्कआउट स्टेशन में बदल सकते हैं।
#4
बनाएं बच्चों की जगह
घर में बेसमेंट बनवाने का एक फायदा यह भी है कि आप उसे किसी खास मकसद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप बच्चों के लिए एक अलग से कमरा चाहते हैं तो आप बेसमेंट में उनके गेम्स से लेकर क्राफ्ट आदि का सामान रख सकते हैं।
इस तरह बच्चे अपनी शरारतों से पूरे घर को गंदा नहीं कर पाएंगे और काफी अच्छे से अपना समय भी बिता सकेंगे।