स्नीकर्स पहना पसंद है तो ऐसे रखें उनका ख्याल, सालों साल रहेंगे नए जैसे
फ्लैट फुटवियर के तौर पर स्नीकर्स पिछले कुछ सालों से काफी ट्रेंड में हैं क्योंकि लगभग हर आउटफिट के साथ ये अच्छे लगते हैं। यही कारण है कि आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक स्नीकर्स पहनना काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी स्नीकर्स पहनना पसंद करते हैं तो आपको उनका सही तरह से ख्याल रखना भी आना चाहिए। चलिए फिर जानते हैं स्नीकर्स की शेल्फ लाइफ को मेंटेन करने के कुछ आसान और प्रभावी तरीके।
सही तरीके से होनी चाहिए सफाई
स्नीकर्स की साफ-सफाई भी उनकी शेल्फ लाइफ को प्रभावित करती है। आमतौर पर स्नीकर्स को वॉशिंग मशीन में न धोने की सलाह दी जाती है। अगर आपके स्नीकर्स गंदे हो गए हैं और आप उन्हें साफ करना चाहते हैं तो पहले स्नीकर्स के लेस को निकालें। फिर इन्हें धोने के लिए ठंडे पानी और थोड़े डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। साथ ही स्नीकर्स को मशीन में ड्रायर करने की जगह हवा में सुखाएं।
स्नीकर्स से ऐसे हटाएं दाग
जब कभी भी आपके स्नीकर्स पर दाग लग जाएं तो उनको धोने की बजाय सिर्फ उनका दाग छुड़ाने की कोशिश करें। दरअसल, स्नीकर्स को बार-बार धोने से उनकी चमक खो जाती है। इसलिए अगर वह थोड़े गंदे हो गए हैं या उन पर कोई दाग लग गया है तो एक कटोरे में ऑल पर्पस क्लीनर और थोड़ा लिक्विड डिश सोप मिलाएं। फिर इसे टूथब्रश की मदद से स्नीकर्स पर हल्का रगड़े। आखिर में साफ कपड़े से स्नीकर्स को साफ करें।
स्नीकर्स से आती गंध को इस तरह करें कंट्रोल
अगर स्नीकर्स को ज्यादा वक्त के लिए पहना जाता है तो इससे पैरों में आने वाले पसीने की गंध स्नीकर्स में फैल जाती है और फिर इन्हें पहनने का मन नहीं करता। लेकिन अगर आप चाहें तो बेबी पाउडर और बेकिंग सोडा की मदद से इस दुर्गंध को दूर कर सकते हैं। इसके लिए इन सामग्रियों को थोड़ा-थोड़ा स्नीकर्स के अंदर छिड़ककर उन्हें कुछ वक्त के लिए ऐसे ही छोड़ दें और उन्हें एक दिन बाद पहनें।
ऐसे बढ़ाएं अपने स्नीकर्स की शेल्फ लाइफ
सुनने में भले ही ये काम मुश्किल लग रहा हो लेकिन यह बहुत आसान काम है क्योंकि इसके लिए आपको बस एक चीज की जरूरत होगी। दरअसल, स्नीकर्स की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए उनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए अपने स्नीकर्स के ऊपर छह से बारह महीने में एक बार शू प्रोटेक्टर स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह प्रोटेक्टर आपके स्नीकर्स के उपर एक प्रोटेक्टिव कोटिंग करेगा और जिसके कारण आपके स्नीकर्स खराब नहीं होंगे।